Vivo X100: अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में है जो दिखने में स्टाइलिश, फीचर्स से भरपूर और परफॉर्मेंस भी दमदार हो, तो Vivo X100 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है और लोग इसे खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।
इसका डिजाइन प्रीमियम है और Stargaze Blue कलर वेरिएंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब इस पर एक ऐसा ऑफर आ गया है जो इसे और भी ज्यादा पॉपुलर बना रहा है, वो ऑफर क्या है चलिए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं।
फीचर्स की भरमार है इस फोन में
Vivo X100 में 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिससे फोन स्मूदली चलता है और स्टोरेज की भी कोई टेंशन नहीं रहती। इसमें 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है जो गेमिंग और वीडियो देखने का मजा डबल कर देती है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 50MP + 50MP + 64MP और फ्रंट में 32MP का कैमरा है।
प्रोसेसर और बैटरी
इसमें MediaTek का Dimensity 9300 प्रोसेसर लगा है जो हर टास्क को बड़ी तेजी से हैंडल करता है। फोन Android 14 पर चलता है और इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसे 120W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-जून महीने में Hero MotoCorp ने बेच डाली रिकॉर्ड गाड़ियां, आंकड़े सुनकर चकरा जाएगा सिर
Vivo X100: प्राइस और ऑफर
अब बात करते हैं इसके प्राइस की। आपको बता दें कि X100 की असली कीमत 68,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट पूरे 24% का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद अब इसकी नई कीमत हो गई है 51,885 रुपए रह गई है यानी अब ये प्रीमियम फोन भी मिड-बजट में आ चुका है।
इसके अलावा अगर आप एक बार में पूरा पैसा देने से बचना चाहते हैं, तो Vivo X100 के लिए EMI ऑप्शन भी मौजूद है। HDFC क्रेडिट कार्ड से इसे सिर्फ 1,825 रुपए महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है, वो भी पूरे 36 महीनों के लिए। यानी बिना ज्यादा बोझ डाले आप एक हाई-एंड फोन अपने पास ला सकते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।