भारतीय बाजार में बढ़ती स्मार्टफोन्स की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनियां लगातार नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में Vivo कंपनी द्वारा बाजार में जल्द ही नए Vivo V60 Smartphone को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए इस नई डिवाइस के लॉन्चिंग का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में 6,500mAH की धांसू बैटरी मिलने वाली है। हालांकि, यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होने वाला है।
मिलेंगे तीन कलर वेरिएंट
Vivo V60 Smartphone की डिजाइन और कलर ऑप्शन को लेकर जानकारी साझा की गई है। वीवो का यह नया हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के सामने पेश होने वाला है। इसे आप ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे वेरिएंट में खरीद सकेंगे।
जानिए कब होगी लॉन्चिंग
वीवो कंपनी द्वारा अभी तक Vivo V60 Smartphone की लॉन्चिंग को लेकर कंफर्म डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 12 August को बाजार में पेश कर सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी इसकी ऑफिशियल तारीख का ऐलान भी कर सकती है। ऐसे में ग्राहकों को जल्द ही धांसू फोन का तोहफा मिलने वाला है।
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V60 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें 6.67 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट और 1200 Nits के पीक ब्राइटनेस को ऑफर करेगा। इस फोन में कंपनी 6,500 एमएएच की धांसू बैटरी ऑफर करने वाली है। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 3एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जाएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिलने वाला है और यह एंड्रॉयड 16 बेस्ड फनटच ओएस पर काम कर सकता है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए आईपी68 और आईपी69 रेटिंग भी मिल सकती है।
Vivo V60: इतनी हो सकती है कीमत
Vivo V60 Smartphone की संभावित कीमत को लेकर अनुमान जताया गया है कि यह 37,000 से 40,000 रूपए के बीच लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इससे पहले वीवो वी50 को 34,999 रूपए की कीमत में लॉन्च किया था।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।