Vivo V60: वीवो अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रहा है और अब कंपनी V-सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड जल्द ही भारतीय बाजार में Vivo V60 को पेश कर सकता है। हाल ही में Vivo X200 FE लॉन्च हुआ था और अब अगली बारी V60 की बताई जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ कंपनी अपना नया सॉफ्टवेयर इंटरफेस भी पेश कर सकती है, जो यूजर्स को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस देगा।
कब हो सकता है लॉन्च?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V60 को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी ये भी मिली है कि इस फोन के साथ ही कंपनी Android 16 बेस्ड नया OriginOS भी पेश करेगी। ये Vivo का नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जो पुराने Funtouch OS से काफी अलग और बेहतर अनुभव दे सकता है।
सर्टिफिकेशन से क्या-क्या हुआ कन्फर्म?
V60 को हाल ही में यूरोप की EEC, मलेशिया के SIRIM और TUV जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से अप्रूवल मिला है। खास बात यह है कि TUV लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
क्या होंगे Vivo V60 के फीचर्स?
V60 को लेकर माना जा रहा है कि यह चीन में मौजूद Vivo S30 का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इससे स्क्रीन पर देखने का अनुभव काफी स्मूद होगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो रोजमर्रा के कामों के साथ हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।
इसके अलावा इसमें 16GB तक की RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। बैटरी की बात करें तो फोन में 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ेंः-Google का बड़ा टेक इवेंट जल्द, 20 अगस्त को होगी Pixel 10 सीरीज की लॉन्चिंग
कैमरा और सेल्फी फीचर्स
Vivo V60 में कैमरा सेटअप भी काफी दमदार हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।