Vivo V60 5G को लेकर एक बार फिर मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है। ताजा रिपोर्ट्स में इसके कैमरा फीचर्स को लेकर कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं, जिससे फोटोग्राफी पसंद करने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ZEISS लेंस और नए शूटिंग मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स की उम्मीद की जा रही है। अब देखना ये है कि क्या ये डिवाइस Vivo V50 को पीछे छोड़ पाएगा। लॉन्च से पहले ही ये फोन लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है।
Vivo V60 5G कैमरे में बड़ा धमाका
जानकारी के मुताबिक, Vivo V60 में ZEISS लेंस वाला 50MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिसे ब्रांड ने "ग्रुप सेल्फी कैमरा" नाम दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें वाइड एंगल व्यू मिलेगा, जिससे बड़ी सेल्फी या ग्रुप फोटो लेना आसान होगा।
वहीं रियर साइड की बात करें तो इसमें Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो 10x जूम को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 50MP का प्राइमरी लेंस मिलने की भी उम्मीद है। यानी इस बार Vivo ने फोटोग्राफी सेगमेंट में कमाल करने की पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें-सामने आने वाला है Samsung Galaxy A07 Smartphone, मिल सकती हैं ये खूबियां
Vivo V60 5G में मिलेगा नया कैमरा फीचर
Vivo V60 5G में इस बार कंपनी कुछ हटकर लाने वाली है। खबर है कि इसमें शादी जैसे खास मौकों को शूट करने के लिए एक नया 'वेडिंग व्लॉग' फीचर दिया जाएगा, जिससे वीडियो में क्वालिटी और स्टाइल दोनों मिलेंगे। इसके अलावा फोन में ‘पोर्ट्रेट स्टूडियो मोड’ भी होने की बात है, जो फोटोज को ऐसा लुक देगा जैसे किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में खींची गई हों।
Vivo V50 से कितनी है अपग्रेड? जानिए फर्क
Vivo V50 में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, वहीं V60 में टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। V50 में 50MP OIS मेन सेंसर और 50MP वाइड एंगल लेंस था, लेकिन टेलीफोटो नहीं था। वहीं फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया था जिसमें ऑटोफोकस और 92° वाइड एंगल सपोर्ट था। V60 इन सभी फीचर्स को और बेहतर बनाने की तैयारी में है।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V60 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है और 2.8GHz की स्पीड देता है। इसमें 8GB RAM और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन में 6,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने इन स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लॉन्च से पहले इतनी डिटेल आना दिखाता है कि फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।