काफी दिनों से वीवो भारत में अपने V सीरीज स्मार्टफोन के लिए चर्चा में छायी हुई है। लेकिन अब इन सभी बातो में लगभग एक अंकुश सा लग गया है, क्यूकी कंपनी ने भारत में अपने Vivo V50 स्मार्टफोन को लांच करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। हाल ही में कंपनी ने V सीरीज के V50 स्मार्टफोन का एक टीज़र लांच किया है, जिसमे फोन की डिज़ाइन से लेकर फोन के कलर्स, कैमरा और ऑरा लाइट को टीज किया गया है। आइये जानते है, इस फोन के बारे में पूरी जानकारी.…

Vivo V50: 3D-स्टार टेक्नोलॉजी वाला पहला फोन

इस फोन (Vivo V50) की सबसे बड़ी खासियत है, वो है इंडिया की पहली 3D-स्टार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल। यह इस तरह का भारत का पहला फोन होने वाला है। इस टेक्नोलॉजी की सहायता से यह फोन के बैक पैनल को एक लिविंग और ब्रीदिंग कैनवास में ट्रांसफॉर्म कर देगा, साथ ही एनवायरनमेंट के साथ इंटरैक्ट भी करने में सक्षम होगा।

भारत का सबसे पतला फोन

वीवो का यह फोन भारत का सबसे पतला फोन होगा, जोकि 6000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही यह 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वेरिएंट के अनुसार इसके थिकनेस में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, जैसे टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट की थिकनेस 7.39mm, रोज रेड की 7.57mm और स्टाररी नाइट ब्लू की 7.67mm हो सकती है।

Vivo V50

क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले

Vivo V50 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जोकि V सीरीज का ऐसा पहला फोन होगा। साथ ही यह एज-टू-एज स्क्रीन के साथ मिलेगा। इसमें काफी बेजल्स भी देखने को मिल सकते है। व्यूइंग एक्सपीरिएंस के मामले में यह और फोनों से काफी बेहतरीन होने वाला है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

कंपनी का हालिया टीज़र में बताया गया है 'Vivo V50 शादियों, प्रो बनाने के लिए जल्द ही आ रहा है'। यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ ही साथ 50MP फ्रंट कैमरा और 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ आ रहा है। यह IP68 और IP69 दोनों रेटिंग के साथ आने वाला पहला V सीरीज फोन होगा।

कब हो रहा है लांच?

अभी तक इस फोन की लांच होने की कोई कन्फर्म डेट तो नहीं है, पर यह फोन 18 फरवरी को भारत में लांच हो सकता है। हालाकिं टीज़र में इस फोन की लांच की डेट 20 फरवरी दिखाई जा रही है। यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

मोबाइल की लॉन्चिंग से लेकर उसके स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ आपको यहाँ में मिलेगा। इस तरह की और भी गैजेट्स की रोचक जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़िए:- गेम के दीवानों के लिए आ रहा है यह दमदार फोन, मात्र इतनी होगी कीमत, 11 मार्च को होगा लांच