Vivo Upcoming Phones : प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra और Vivo X200 Mini के जरिए चीनी कंपनी आने वाले समय में Samsung और Apple जैसी कंपनियों को टक्कर देने वाली है। Vivo Upcoming Phones के बारे में बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन Vivo कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज X200 का हिस्सा होंगे। इससे पहले ही कंपनी इस सीरीज के एक स्मार्टफोन X200 Pro को मार्केट में उतार चुकी है।

बिल्ड क्वॉलिटी के साथ ही कैमरा और डिजाइन के लिए एक्स सीरीज को काफी दमदार माना जाता है। सबसे खास बात यह है कि ग्राहकों को इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में Zeiss की पार्टनरशिप वाला कैमरा कॉन्फिग्रेशन भी मिलता है, जो उनके Camera Quality को कई गुना बढ़ा देता है। आइए जानते हैं Vivo X200 Ultra और Vivo X200 Mini के अनुमानित फीचर्स और कीमत पर एक नजर।

Vivo Upcoming Phones : अगले महीने मार्केट में हो सकती है एंट्री

चीनी कंपनी वीवो के Vivo X200 Ultra और Vivo X200 Mini को अभी तक तो भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई रिपोर्ट लीक नहीं हुई है लेकिन यह अनुमान जताया जा रहा है कि अगले महीने यानी April में इसे चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Vivo X200 Ultra और Vivo X200 Mini की एंट्री हो सकती है।

पिछले साल X200 सीरीज की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने X200 Ultra को भारत में लॉन्च नहीं किया था। हालांकि, इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स अल्ट्रा के साथ ही मिनी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Vivo Upcoming Phones : अनुमानित प्राइस

Vivo Upcoming Phones में Vivo X200 Pro के कीमत की बात करें तो यह 94,999 रूपए से स्टार्ट होता है, जबकि Vivo X Fold3 1,59,999 रूपए से शुरू होता है। अनुमान जताया जा रहा है कि Vivo X200 Ultra की प्राइस इन दोनों के बीच हो सकती है। हालांकि, Vivo X200 Mini को कंपनी प्रो वेरिएंट से कम कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है।

Funtouch Os पर काम कर रही है कंपनी

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo तेजी से Funtouch OS पर काम कर रही है, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड उसकी स्किन है। अभी तक कंपनी चीन में AI फीचर्स के साथ OriginOS को ग्राहकों को ऑफर कर करती है। हालांकि, अभी तक OriginOS को ग्लोबल मार्केट में नहीं उतारा गया है क्योंकि इसमें Google Services उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy F16 5G Smartphone Launch : 5,000mAH की जंबो बैटरी, 50 MP का मिलेगा कैमरा, इस दिन से शुरू होगी Sale