इंडियन मार्केट में आज Vivo कंपनी ने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लो बजट में फोन तलाश रहे यूजर्स के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। ये स्मार्टफोन पिछले साल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा।
इस फोन में आपको 6,500mAH की दमदार बैटरी के साथ 8GB वर्चुअल रैम, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 120hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि Vivo द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या खूबियां मिलने वाली हैं और इस फोन के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन की खासियतों पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.7 इंच का Full HD Display 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसमें आपको 1050nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा। प्रोसेसर पर नजर डालें तो Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलेगा, जो कि इसकी स्पीड और मल्टीटास्किंग को कई गुना बढ़ा देगा।
6,500mAH की मिलेगी दमदार बैटरी
ये स्मार्टफोन 6,500mAH की दमदार बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। Vivo कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन वीडियो प्लेबैक पर 40 घंटे तक सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल (MP) का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया गया है।
प्राइस
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन के इंडिया में प्राइस की बात करें तो 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपए रखी गई है।
8GB वर्चुअल रैम की मदद से RAM को यूजर्स बढ़ा भी सकते हैं। अगर यूजर चाहें तो 8GB वाले वेरिएंट में 8GB वर्चुअल RAM की मदद से रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। 12 मार्च से Vivo की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लटेफॉर्म्स पर यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-मार्केट में धमाल मचाने आ गया लाइटवेट Apple iPad Air, मैजिक कीबोर्ड के साथ मिलेंगे एडवांस्ड ग्राफिक्स आर्किटेक्चर