Vivo T4R 5G Smartphone: Vivo के दमदार स्मार्टफोन्स के लोग दीवाने हैं और कंपनी लगातार नए फीचर्स से लोडेड हैंडसेट लाती रहती है। इस महीने के अंत में कंपनी Vivo T4R 5G Smartphone को लॉन्च करने वाली है, जो कि T4 Series का हिस्सा होने वाला है।

कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन की तरह हो सकती है और इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर सकती है। आइए आपको Vivo T4R 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स व अनुमानित कीमत के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।

इस तारीख को होगा लॉन्च

Vivo T4R 5G Smartphone की लॉन्चिंग को लेकर वीवो कंपनी ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी की है और बताया है कि भारत में इस फोन को 31 July को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसकी बिक्री ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। प्रोसेसर को लेकर जानकारी दी गई है कि कंपनी इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर देने वाली है। कंपनी ने इसकी डिजाइन का जो खुलासा किया है, उसकी प्रमोशनल इमेज बिल्कुल टी4 अल्ट्रा की तरह ही दिख रही है।

ये भी पढ़ें-Nothing Phone 3 पर जबरदस्त डिस्काउंट, 30,000 रुपये से ज्यादा की बचत !

Vivo T4R 5G Smartphone: मिलेगा धांसू प्राइमरी कैमरा

31 जुलाई को लॉन्च होने वाले Vivo T4R 5G Smartphone में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें दिए जाने वाले फ्रंट व बैक कैमरे 4के रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होंगे।

बैक पैनल के ऊपर की तरफ दाएं कोने पर वर्टिकल तरीके से पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। कैमरा आइलैंड के नीचे रिंग शेप वाली औरा लाइट भी दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले स्लिम बेजेल्स दिया जा सकता है। दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉक और पावर बटन मिलने वाला है।

देश के सबसे स्लिम स्मार्टफोन का दावा

Vivo कंपनी का दावा है कि यह फोन देश का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है, जिसकी थिकनेस केवल 7.3mm होगी। बता दें कि वीवो ने इस साल की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि भारत के अलग-अलग शहरों में इसकी मांग में काफी तेजी दिख रही है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।