Mid Range स्मार्टफोन्स को ग्राहक काफी पसंद करते हैं और मार्केट में मौजूद कई मिड रेंज में मौजूद स्मार्टफोन्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में Vivo T4 5G Vs OPPO F29 5G Smartphone की तुलना करके बताएंगे कि 25 हजार के बजट में आने वाले ये हैंडसेट फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में कहां ठहरते हैं।

Vivo T4 5G Vs OPPO F29 5G Smartphone : Price

Vivo T4 5G Vs OPPO F29 5G Smartphone के प्राइस की बात करें तो वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 21,999 रूपए की कीमत से शुरू होता है। इससे इतर ओप्पो एफ29 5जी स्मार्टफोन का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रूपए में शुरू होता है। इस तरह कीमत के मामले में वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन थोड़ा किफायती है।

Design And Display

Hq720

Vivo T4 5G Vs OPPO F29 5G Smartphone के बीच डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन 7.9 मिमी मोटा है, जो कि काफी स्लिम है औरा यह IP65 रेटिंग से लैस है। इसमें कंपनी ने 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

ओप्पो एफ29 5जी स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें IP66, IP68 व IP69 रेटिंग ऑफर की जाती है। इसमें 6.7 इंच का अमोल्ड पैनल दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ ही 1200 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करता है।

Processor And Battery

Vivo T4 5G Vs OPPO F29 5G Smartphone के बीच प्रोसेसर और बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन3 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ में 12जीबी रैम की पेयरिंग की गई है। इसमें 7,300 mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो कि 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ओप्पो एफ29 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसकी बैटरी थोड़ी कमजोर है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी 45 वॉट के सुपरवोक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

यह भी पढ़ेंः-1 घंटे में इतनी बिजली की खपत करता है आपका AC, जानें पूरे महीने का कैलकुलेशन