चीन की दिग्गज कंपनी Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 5G को बाजार में उतारने जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी देने वाली है, जिससे आपको बार-बार फोन Charge करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। Vivo T4 5G Smartphone को कंपनी Vivo T3 5G Smartphone के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।

जानिए कब हो सकता है लॉन्च

Vivo T4 5G Smartphone को कंपनी अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि Vivo इसे 25,000 रूपए के बजट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें ग्राहकों को Snapdragon 7s Gen3 प्रोससर मिल सकता है, जिसमें 7,300 mAH की जंबो बैटरी ऑफर की जा सकती है। यह कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक सबसे बड़ी बैटरी होगी।

Vivo T4 5G Smartphone स्टोरेज वेरिएंट

वीवो कंपनी के अपकमिंग हैंडसेट इस के स्टोरेज वेरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 8जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12जीबी रैम प्लस 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में पेश हो सकता है। कहा जा रहा है कि Varient के हिसाब से ही इन स्मार्टफोन्स की कीमत का कंपनी ऐलान कर सकती है।

Vivo T4 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर लीक हुई रिपोर्ट्स में हालांकि ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मोटे तौर पर इसके Specifications को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है। इसमें कंपनी 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 7s Gen3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

वीवो इसमें Android15 पर बेस्ड FUNTOUCH OS 15 दे सकती है। कैमरा सेटअप को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे सकती है। बार-बार चार्जिंग की झंझट खत्म करने के लिए 7300mAh की मेगा बैटरी ऑफर की जाएगी, जो कि 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः-NPCI BHIM App 3.0 : अब स्लो इंटरनेट पर फेल नहीं होगा UPI Payment