यदि आप भी नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप Vivo का फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। हाल ही में लांच हुए Vivo T4 5G स्मार्टफोन को आज भारतीय बाजार में भी लांच कर दिया गया है।

अगर आप भी बजट फोन की तलाश में हैं तो ये फोन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। इस फोन को फ्लिपकॉर्ट स्टोर से कई आकर्षक ऑफर्स और अतिरिक्त लाभ के साथ खरीद सकते हैं, वहीं आप हजारों रूपये की बचत भी कर सकते हैं।

Vivo T4 ऑफर डिटेल्सः

सबसे पहले इसके कीमत की बात करें तो आपको 8GB+128GB वाला स्मार्टफोन महज 21,999 रूपये में मिल जाएगा. जिसे आप आज दोपहर 12 बजे से ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपके पास HDFC qJ SBI के बैंक कार्ड्स हैं तो आपको इन कार्डों से पेमेंट करने पर 2000 रूपये की इंस्टेंट छूट दी जाएगी। इसके बाद आप इस फोन को महज 19,999 की कीमत पर ही खरीद सकते हैं। इसी के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड पर आपको 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

Specifications:

वीवो T4 के डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इसका डिजाइन स्लीक और प्रीमियम फील देने वाला है। इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोलूशन 2392*1080 पिक्सल है। इसके साथ ही 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7S Gen 3 चिपसेट दिया गया है. ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है।

कैमराः

अगर इस फोन के कैमरे के बारे में बात की जाए तो इसमें पीछे की तरफ 50mp OIS का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं 2MP का सेकेंडरी लेंस भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी क्षमताः

अगर इस फोन के बैटरी के बारे में बात की जाए तो इसमें 7300mah की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः सबसे कम ब्याज दर पर यह बैंक देती है Home Loan, जानें 40 लाख के लोन पर कितनी देनी होगी EMI