Vivo Y50m and Y50: वीवो ने अपने वॉइस सीरीज में Y50 और Y50M दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे हैं, लेकिन इनमें सबसे बड़ा फर्क इनके रैम ऑप्शन को लेकर है। Y50m मॉडल में आपको ज्यादा रैम वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जबकि Y50 थोड़ा बेसिक सेटअप के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज़ को कंपनी ने उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो मिड-रेंज में बढ़िया बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस चाहते हैं।


Vivo Y50m and Y50 के स्पेसिफिकेशंस

दमदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

दोनों Vivo स्मार्टफोन्स में 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका स्क्रीन साइज और स्मूद एक्सपीरियंस इसे वीडियो देखने और गेमिंग के लिए बढ़िया बनाता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये डिवाइस OriginOS 5 पर रन करते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 6nm टेक्नोलॉजी पर बना MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगाया गया है, जो तेज स्पीड और बेहतर मल्टीटास्किंग का अनुभव देता है।

रैम ऑप्शन में है सबसे बड़ा फर्क

इन दोनों स्मार्टफोन्स में सबसे बड़ा अंतर रैम वेरिएंट का है। Vivo Y50 में शुरुआती रैम 4GB है, जबकि Y50m में 6GB से 12GB तक की रैम है। दोनों में 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प हैं। अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो ज़्यादा ऐप्स के साथ भी आसानी से चले, तो Y50m आपके लिए बेहतर रहेगा।

कैमरा और कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए दोनों फोन में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोनों में ब्लूटूथ 5.4, Beidou, Galileo, Wi-Fi, GPS, QZSS, GLONASS, OTG, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Vivo Y50 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 52 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकते हैं। साथ ही, इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक

कितनी है दोनों स्मार्टफोन की कीमत?

Vivo Y50m 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,499 (करीब 18,000 रुपए) है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपए) और 12GB + 256GB वर्जन का प्राइस CNY 2,299 (करीब 26,000 रुपए) रखा गया है। दूसरी तरफ, Y50 5G के बेस वेरिएंट यानी 4GB + 128GB की कीमत CNY 1,199 (करीब 13,000 रुपए) है। वही इसके बाकी मॉडल की कीमत Y50m के वेरिएंट्स के बराबर ही है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।