Astronomer CEO viral video: हाल ही में अमेरिका के बॉस्टन शहर में मशहूर म्यूजिक बैंड Coldplay का एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ। वहां जो कुछ हुआ, उसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया।
शो के दौरान चल रही किस कैम पर एक ऐसा पल कैद हो गया, जिसमें टेक कंपनी कंपनी के CEO एंडी बायरन अपनी HR हेड क्रिस्टिन कैबट के साथ काफी करीब नजर आए। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर Astronomer CEO viral video सर्च किया जाने लगा। ये बात इसलिए और चर्चाओं का विषय बनी क्योंकि एंडी पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
वहीं, इस वीडियो के आने के बाद इस कंपनी को गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि यह कंपनी किस प्रकार के काम करती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि यह कंपनी क्या काम करती है।
यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट
क्या करती है Astronomer कंपनी?
Astronomer एक टेक कंपनी है जो दूसरी कंपनियों को उनका रोजमर्रा का काम आसान बनाने में मदद करती है। ये कंपनी ऐसे डिजिटल टूल देती है जिनसे बार-बार होने वाले काम कंप्यूटर खुद-ब-खुद करने लगते हैं। इससे इंसानों का समय बचता है और गलतियों की गुंजाइश भी कम हो जाती है। एंडी बायरन, जो अब वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, पिछले दो सालों से इस कंपनी के CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
Apache Airflow है कंपनी का बड़ा टूल
Astronomer एक ऐसी टेक कंपनी है जिसकी पहचान एक खास टूल से जुड़ी है, जिसका नाम है Apache Airflow। यह एक ओपन-सोर्स सिस्टम है, जिसे दुनियाभर की बहुत सी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं ताकि उनके डेटा से जुड़े काम आसानी से और बिना रुकावट पूरे हो सकें। कंपनी का दावा है कि हर साल इस टूल को करोड़ों बार डाउनलोड किया जाता है। अब जब इसका नाम वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में है, तो लोग इसके कामकाज में भी दिलचस्पी लेने लगे हैं।
आसान भाषा में समझें, ये कैसे काम करता है
अगर आपके ऑफिस में हर दिन कुछ एक जैसे काम होते हैं जैसे रिपोर्ट तैयार करना, डेटा डालना या ईमेल भेजना। तो सोचिए अगर ये सब बिना आपकी मदद के अपने आप होने लगे, तो कितना समय और मेहनत बचेगी? Astronomer की तरफ से इस्तेमाल किया जाने वाला Apache Airflow ऐसा ही एक टूल है जो हर दिन के काम को ऑटोमेट कर देता है। इसका फायदा ये होता है कि काम जल्दी और सही तरीके से होता है और लोगों के पास सोचने और नया करने के लिए ज्यादा वक्त मिलता है।
वायरल वीडियो से चर्चा में आई Astronomer?
आपको बता दें कि एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबट का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे किस कैम वीडियो कहा जा रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद कंपनी सुर्खियों में आ गई। कई लोग इसे एक स्कैंडल की तरह देख रहे हैं, लेकिन अब लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी बढ़ी है कि आखिर ये कंपनी करती क्या है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।