VinFast First Production Plant : भारत में Electric Vehicle का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है और यह आने वाले समय में पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब बनने जा रहा है। इसी दिशा में वियतनाम की दिग्गज कंपनी VinFast ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी आने वाले 31 जुलाई 2025 को तमिलनाडु राज्य के थूथुकुडी में अपने पहले Production Plant को शुरू करने जा रही है। आइए आपको बताते हैं VinFast EV Production Plant की खास बातें।
हर साल तैयार होंगी इतनी गाड़ियां
तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगाया जा रहा VinFast EV Production Plant पूरी तरह मॉडर्न होगा। हर साल यहां पर कंपनी 1.5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का तैयार करेगी। इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने 4,000 करोड़ रूपए का भारी-भरकम निवेश कर रही है। विनफास्ट की इस पहले से भारत में ईवी मार्केट और भी तेजी से बूम करने वाला है।
VinFast EV Production Plant : इनकी होगी लोकल मैन्युफैक्चरिंग
VinFast EV Production Plant में अब कंपनी विनफास्ट वीएफ6 और विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का लोकल स्तर पर निर्माण करेगी। बता दें कि कंपनी ने विनफास्ट वीएफ6 को बाजार में Family Car के रूप में उतारा है, जबकि विनफास्ट वीएफ7 को प्रीमियम और स्पोर्टी लुक दिया गया है। कंपनी की मंशा है कि इस प्लांट के जरिए घरेलू मांग को पूरा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में कंपनी की गाड़ियों को निर्यात किया जाए।
27 शहरों में खुलेंगे आउटलेट्स
VinFast EV Production Plant के साथ ही कंपनी भारत में अपने नेटवर्क को तेजी से फैलाने में लगी हुई है। कंपनी ने ऑफिशियली यह ऐलान किया है कि वह देश के 27 शहरों में 32 Dealership को ओपेन करने वाला है। इसके साथ ही कंपनी ने 21,000 के टोकर अमाउंट पर अपनी विनफास्ट वीएफ6 और विनफास्ट वीएफ7 की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-10 हजार डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं Hero Glamour, जानिए कितनी आएगी ईएमआई
VinFast EV Production Plant : जानिए क्या है खास
VinFast VF6 की बात करें तो 4.3 मीटर लंबी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को फैमिली कार के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें मॉडर्न फीचर्स के साथ काफी कंफर्टेबल फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें दिया गया लेवल-2 एडास ड्राइविंग को काफी सुरक्षित और आसान बनाता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।