शाजापुर: केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी को ध्यान में रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है 'प्रधानमंत्री Mudra Scheme'। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के शाजापुर के निवासी भी उठा रहे हैं। Mudra Scheme प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यह योजना छोटे दुकानदारों और कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार

इस योजना के तहत लोगों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे अपने सपने पूरे कर सकें। इस योजना के लाभार्थी शाजापुर निवासी लखन गोस्वामी ने से कहा, "मैं प्रधानमंत्री Mudra yojna के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। यह योजना मेरे लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। इससे कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिली है।"

एक अन्य लाभार्थी मनोज ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाते हैं। वह काफी समय से परेशान थे। उन्हें अपनी दुकान बढ़ाने के लिए एक छोटे से लोन की जरूरत थी। आखिरकार उन्हें प्रधानमंत्री Mudra Scheme के जरिए 10 हजार रुपये मिल गए।

नहीं है कोई प्रोसेसिंग चार्ज

खास बात यह है कि Mudra yojna के तहत लोन लेने पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके अलावा यह लोन विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से भी उपलब्ध है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को बढ़ावा देना है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी Mudra Scheme की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री Mudra yojna की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत शिशु श्रेणी के तहत 50,000 रुपये तक, किशोर श्रेणी के तहत 50,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक, तरुण श्रेणी के तहत 5,00,001 रुपये से 10 लाख रुपये तक और तरुण प्लस श्रेणी के तहत 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming SUV in India : मारूति इन कारों के जरिए करने वाली है धमाका