Vijay deverakonda kingdom movie: विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंगडम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस में इसे लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से फिल्म का ट्रेलर, म्यूजिक और पोस्टर्स लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है, तो सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है।
कई लोग फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं। तो चलिए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रही।


क्या देवरकोंडा की ये फिल्म बनेगी गेमचेंजर?

विजय देवरकोंडा (Vijay deverakonda kingdom movie) की पिछली कुछ फिल्में ज्यादा सफल नहीं रहीं, इसलिए किंगडम को लेकर विजय देवरकोंडा को
काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का ट्रेलर थोड़ा सीरियस और थ्रिलर टोन वाला था, जो उनकी बाकी फिल्मों से हटकर लगता है। यही वजह है कि लोग इसे थोड़ा अलग तरीके से देख रहे हैं, लेकिन जिस तरह की चर्चा बन रही है, उससे लग रहा है कि लोग इस बार कुछ नया एक्सपीरियंस करने को तैयार हैं।

Vijay deverakonda kingdom movie: निर्देशन और कास्टिंग

किंगडम का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जो पहले भी शांत लेकिन असरदार कहानियों को पर्दे पर उतार चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक थ्रिलर जैसा माहौल बनाने की कोशिश की है। जहां तक कास्टिंग की बात है, लीड रोल में विजय देवरकोंडा हैं, जिनके साथ भाग्यश्री बोरसे, रुक्मिणी वसंत, कौशिक महता, सत्यदेव कांचराना जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सपोर्टिंग कास्ट ने फिल्म को मजबूती दी है और सभी ने अपने-अपने किरदारों में गहराई लाने की कोशिश की है।

यह भी पढे़ंः-Vivo X200 FE रिव्यू: छोटे पैकेज में बड़ा धमाका! 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा

कैसा है पब्लिक का रिएक्शन

आज पहले दिन सुबह से ही ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है। जो लोग फिल्म (Vijay deverakonda kingdom movie) देखने गए हैं, उनमें से कुछ ने शुरुआती रिएक्शन भी शेयर किए हैं। ज्यादातर लोगों ने फिल्म के लुक, टोन और बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ की है। हालांकि अभी रिव्यू आना बाकी है, इसलिए असली पिक्चर अगले 24 से 48 घंटे में साफ होगी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।