Vidyut Jamwal Hollywood Debut: बॉलीवुड के जबरदस्त एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में भी अपना हुनर का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जहां आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों ने पहले ही हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, वहीं अब विद्युत भी इस कड़ी में शामिल होने जा रहे हैं। मार्शल आर्ट के लिए मशहूर विद्युत अब जल्द ही एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले हैं।


हॉलीवुड फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर' में निभाएंगे खास भूमिका

Vidyut Jamwal को हॉलीवुड की लाइव-एक्शन फिल्म स्ट्रीट फाइटर में अहम किरदार मिला है। खबरों के मुताबिक, वह इस फिल्म में धालसिम नाम के एक किरदार को निभाएंगे। धालसिम एक ऐसा योगी है जो आग उगलने की शक्ति रखता है और अपनी ताकत का इस्तेमाल सिर्फ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करता है। ये किरदार साल 1991 में रिलीज हुए वीडियो गेम स्ट्रीट फाइटर II से लिया गया है।


दिग्गज कलाकारों से सजी है फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म का निर्देशन किताओ सकुराई कर रहे हैं, जिन्हें बैड ट्रिप और आर्डवार्क जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में डेविड डस्टमालचियन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार रोमन रेंस, ऑरविल पेक और एंड्रयू शुल्ज जैसे कई बड़े सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।


1987 में शुरू हुई थी स्ट्रीट फाइटर गेम सीरीज

स्ट्रीट फाइटर एक मशहूर वीडियो गेम सीरीज है जिसकी शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इसमें दुनियाभर के मार्शल आर्ट कलाकार एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते हैं। अब इस गेम को फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और दमदार किरदार देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Yamaha FZ-S Fi Hybrid हुई लॉन्च, मिलेगा दमदार माइलेज

Vidyut Jamwal Hollywood Debut: हॉलीवुड में बनेगी पहचान

Vidyut Jamwal अब उन चुनिंदा भारतीय कलाकारों की सूची में आ गए हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से बाहर जाकर हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, तब्बू और इरफान खान जैसे कलाकारों की तरह अब विद्युत भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम रोशन करने जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।