Video Streaming Service Netflix पूरी दुनिया में यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है और इसके कंटेंट को लोग काफी पसंद करते हैं। अब नेटफ्लिक्स ने एक और खास मुकाम हासिल किया है। इसके सब्सक्रिप्शन प्लान को इस्तेमाल करने वाले Subscribers की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है।
नवंबर 2024 में सब्सक्राइबर्स की संख्या जहां लगभग 7 करोड़ थी, वहीं अब इसमें बंपर बढ़ोत्तरी हुई और प्लेटफॉर्म के कुल 9.4 करोड़ सब्सक्राबर्स हो गए हैं। इस तरह दुनिया में Netflix के कुल 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।
Video Streaming Service Netflix ने बनाया रिकॉर्ड
Video Streaming Service Netflix ने पिछले दिनों यह बात जाहिर की थी कि उसके एडवर्टाइजमेंट्स सपोर्ट वाले प्लान की नई साइनअप्स में हिस्सेदारी करीब 55% की है। प्लेटफॉर्म ने इंटरनेशनल यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए 2025 की शुरूआत में ही कई भाषाओं के ऑप्शन पेश किए हैं।
इसके अलावा डबिंग और सबटाइटल को भी काफी तेजी से बढ़ाया है। इन सभी कदमों का सीधा असर सब्सक्राइबर्स पर पड़ा है और अब इसमें रिकॉर्ड संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। प्लेटफॉर्म के पॉपुलर कंटेंट की बात करें तो इस समय दक्षिण कोरिया की ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम और स्पैनिश सीरीज मनी हीस्ट शामिल है।
एडवर्टाइजर पर प्लेटफॉर्म ने बढ़ाया फोकस
America में फिल्म निर्माण को बढ़ाने के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से इस Video Streaming Service Netflix को लेकर निवेशकों की आशंकाएं काफी बढ़ गई थीं।
अब इसके बाद कंपनी का प्लान एडवर्टाइजिंग को रेवेन्यू का एक बड़ा सोर्स बनाने की है। दरअसल, प्लेटफॉर्म ने सालों तक एडवर्टाइजिंग वाले कंटेंट से दूरी बनाकर रखी थी लेकिन अब उसका फोकस इस पर काफी ज्यादा है। करीब दो साल पहले जब सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट आई है तो प्लेटफॉर्म ने इस दिशा में भी फोकस करना शुरू कर दिया है।
काफी कम प्राइस से बढ़ रही Popularity
Video Streaming Service Netflix ने अपने एडवर्टाइजिंग वाले प्लान के रेट काफी कम रखे हैं, इस वजह से भी इसकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। दरअसल, इस प्लेटफॉर्म को टक्कर देने वाली अमेजन प्राइम ने पिछले दिनों विज्ञापन न देखने वाले यूजर्स से अधिक प्राइस देने को कहा था। इसका भी फायदा नेटफ्लिक्स को मिला है।
यह भी पढ़ेंः-भारत में Apple Company के इस काम से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, कंपनी की बढ़ी मुश्किल