नोएडा में Liquor Store पर इस समय ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग शराब खरीदने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। भारी Discount और प्रत्येक खरीद पर एक या दो बोतल मुफ्त जैसी Scheme से लोग थोक में शराब खरीद रहे हैं और अपने घर पर स्टोर कर रहे हैं।
जानिए क्यों मिल रही है Liquor Store पर बंपर छूट
अगले वित्तीय वर्ष में नए ठेकेदारों द्वारा Shop का अधिग्रहण करने से पहले 31 मार्च तक दुकानदार मौजूदा Stock को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए दुकानदारों ने भारी छूट और प्रत्येक खरीद पर एक या दो बोतल Liquor मुफ्त देने का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही नोएडा की Liquor Store पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
सोशल मीडिया X पर शेयर किए जा रहे Video
नोएडा में Liquor Store की पर लगी लंबी-लंबी कतारों की वीडियोज सोशल मीडिया X पर शेयर की जा रही हैं और लोग अलग-अलग तरह के Comment कर कर रहे है। एक X यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नोएडा के Sector-18 में एक अंग्रेजी शराब की Liquor Store पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई है।
एक बोतल पर एक बोतल दारू फ्री –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को खूब ऑफर दे रहे हैं। Video नोएडा की है। pic.twitter.com/hCLD9sxleu
इस वीडियो में तमाम लोग एक-दो बोतल नहीं बल्कि थोक में शराब की बोतलें ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में Sector-18 में Liquor Store के सामने खड़ा शख्स कह रहा है कि कल से लॉकडाउन लगने जा रहा है। आज ही सब कुछ ले लो।
1 अप्रैल को नए ठेकेदार संभाल लेंगे दुकानें
मौजूदा ठेकेदारों का ठेका 31 March को खत्म हो रहा है और 1 April को नए ठेकेदार Liquor Shop का चार्ज संभाल लेंगे, ऐसे में Stock खत्म करने के लिए Shopkeepers ने ये अनोखा तरीका अपनाया है। सूत्रों की मानें तो बचे हुए चार-पांच दिनों में Shop पर शराब के शौकीनों की भीड़ बढ़ने ही वाली है।
दरअसल, मौजूदा राज्य आबकारी नीति के मुताबिक, खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय वर्ष के अंत में बचा हुआ Stock सरकार को सौंपना होता है। ऐसे में दुकानदार बचे हुए Stock को ऑफर के तहत बेचकर किसी तरह अपनी रकम निकालना चाह रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान न झेलना पड़े। इस ऑफर से शराब के शौकीनों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है और वह एक-दो की जगह थोक में Liquor की बोतलें खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा में पास हो गया Finance Bill, Digital Tax हुआ खत्म, EV और Mobile के कम्पोनेंट्स भी हुए टैक्स फ्री