लंबे समय तक रस्साकस्सी के बाद आखिरकार दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने अपने पॉपुलर Video Calling App Skype को बंद कर दिया है। कंपनी ने साल 2025 के शुरूआती महीने फरवरी में ही इसके यूजर्स को Teams पर शिफ्ट करने की बात कही थी। स्काइप के बंद होने का असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ने वाला है क्योंकि लोग पर्सनल के साथ ही प्रोफेशनल तौर पर इसका जमकर इस्तेमाल करते थे।
पुराने चैट्स को अभी भी कर सकते हैं Access
अगर आप परेशान हैं कि Video Calling App Skype के बंद होने से पुरानी चैट्स या कॉन्टैक्ट्स को कैसे एक्सेस करेंगे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फ्री और पेड यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर जाकर लॉगिन करके इसे एक्सेस कर सकते हैं। स्काइप फॉर बिजनेस यूजर्स को ऑटोमैटिकली टीम्स में मर्ज कर दिया गया है। अगर आप Teams को यूज नहीं करना चाहते हैं तो स्काइप से अपने डेटा को डाउनलोड कर इसे छोड़ सकते हैं।
Data Export की इतनी है लिमिट
अगर आप Video Calling App Skype से अपने डेटा को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को जनवरी 2026 तक की लिमिट दी है। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट टीम्स फ्री में लॉगिन किया जा सकेगा और यहां पर यूजर्स की पूरी Calling और Chat History मौजूद रहेगी। हालांकि, तय समय के भीतर अगर आप इसे एक्सपोर्ट नहीं करते हैं तो इसे डिलीट कर दिया जाएगा।
Data Download की ये है प्रोसेस
अगर आप Video Calling App Skype के डेटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप स्काइप एक्सपोर्ट पेज पर जाकर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को साइन इन करें। इसके बाद कन्वर्सेशन और फाइल्स को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद सब्मिट रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें। इसके बाद Download पूरा होने पर फाइल को सेव कर लें।
इस वजह से Video Calling App Skype हुआ बंद
माइक्रोसॉफ्ट ने Skype को साल 2011 में खरीदा था और एक समय यह विंडोज, एक्सबॉक्स और मोबाइल में इंटीग्रेटेड होकर बिलियन यूजर्स तक पहुंचना चाहता था लेकिन लगातार बदलाव, स्लो अपडेट्स के साथ ही अन्य ऐप्स की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी ने इसके भविष्य को अधर में डाल दिया। 2011 में इसके 150 मिलियन मंथली यूजर्स थे लेकिन 2025 में घटकर सिर्फ 23 मिलियन ही रह गए। अब यह Officially बंद हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः-आने वाला है OnePlus Nord 5 Smartphone, मिल सकते हैं ये धमाकेदार फीचर्स