हीरो मोटरकॉर्प ने हाल ही में Vida VX2 Electric Scooter को बाजार में उतार दिया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसे बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) के साथ उतारा है, जो कि Scooter में यह सर्विस पेश करने वाली पहली कंपनी है। कीमतों में कंपनी ने जबर्दस्त कटौती कर दी है और ग्राहकों के पास इसे कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका है। आईए आपको बताते हैं की Vida VX2 Electric Scooter कितना सस्ता मिल रहा है और इसकी खूबियां क्या-क्या है।
इतनी हुई कीमत में कटौती
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने 44,990 की शुरुआती कीमत से लांच किया है, जिसे एक लिमिटेड पीरियड के लिए ऑफर किया जा रहा है। इसकी कीमत में कंपनी ने 15,000 तक की कटौती की है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को BaaS System के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करनी होगी।
Vida VX2 Electric Scooter: कब हुआ था लॉन्च
Vida VX2 Electric Scooter को कंपनी ने 1 जुलाई को ही लॉन्च किया था और इसके 2 Varients को जारी किया था। इसके Vida VX2 Electric Scooter को BaaS System के तहत 59,490 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. अगर आप इसके Vida VX2 Plus Electric Scooter को खरीदना चाहते हैं तो इसे भी आप BaaS System के तहत 64,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
नए लिमिटेड ऑफर के तहत VX2 पर 15,000 और VX2 Plus पर ₹ 10,000 तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, अगर आप बिना BaaS System के इन स्कूटर्स को खरीदते हैं तो आपको कोई भी डिस्काउंट नहीं मिलेगा। VX2 की एक्स शोरूम प्राइस 99,490 और VX2 Plus की प्राइस 1,09,990 एक्स शोरूम है।
यह भी पढ़ेंः-Infinix Hot 60 5G लॉन्च : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Infinix की नई चाल, कम कीमत में जबरदस्त तकनीक
इतनी मिलती है रेंज
Vida VX2 Electric Scooter में कंपनी में 2.2 किलो वाट की सिंगल रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसकी आईडीसी रेंज 92 किलोमीटर है। यह 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 4.2 सेकंड में ही पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले और दो राइड मोड्स मिलते हैं। इसे आप इको और राइड मोड में चला सकते हैं। इको मोड में यह 64 किलोमीटर और राइड मोड में यह 48 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
इसमें आपको 33.2 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी और 4.8 लीटर का फ्रंट मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 3 घंटे 53 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो जाता है और आप इसे 2 घंटे 41 मिनट में 0-80% तक चार्ज कर सकते हैं. हालांकि फास्ट चार्जर से इसे केवल 62 मिनट में ही 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।