अगर आप भी Amazon Prime पर मूवीज, शोज आदि का मजा फ्री में उठाना चाहते हैं तो VI Recharge Plan आपके काफी काम आ सकता है। इससे आपको लॉन्ग टाइम वैलिडिटी भी मिलेगी और आप लंबे समय तक बिना कोई पैसा चुकाए Amazon Prime का मजा भी उठा सकेंगे। आइए आपको बताते हैं इस VI Recharge Plan के बारे में सारी डिटेल।

Amazon Prime: इतने दिन तक रिचार्ज से मिलेगी फुर्सत

इस VI Recharge Plan की बात करें तो यह 365 दिनों की लॉन्ग टाइम वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही हर रोज SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको साल भर तक के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Amazon Prime के लिए Yearly Plan में सबसे बेस्ट

VI Recharge Plan में कंपनी का यह ऑफर ईयरली प्लान में सबसे बेहतर है। इसके लिए आपको 3,799 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। इस रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिनों की लॉन्ग टाइम वैलिडिटी मिलेगी और आप पूरे साल जितनी मर्जी, उतनी बातचीत भी कर सकेंगे। इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी भेजने की सुविधा मिलती है। हर दिन आपको 2GB डेटा भी ऑफर किया जाता है।

Amazon Prime Lite का मिलता है सब्सक्रिप्शन

इस VI Recharge Plan में ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें आपको अमेजन प्राइम लाइट का ही Subscription मिलता है। ऐसे में इस प्लान को लेने से पहले सोच-विचार कर लें। अगर आप यह प्लान रिचार्ज कर लेते हैं तो आपको साल भर तक रिचार्ज करने के किचकिच से फुर्सत मिल जाएगी और आप बेफिक्र होकर बातचीत भी कर सकेंगे और रोज 2GB डेटा का यूज भी।

84 दिनों वाला प्लान भी है खास

VI Recharge Plan में 84 दिनों वाला प्लान भी आपके लिए बेहतर हो सकता है। इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। रोज आपको 100 SMS भेजने की सुविधा इस प्लान में मिलती है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। अगर आपको सिर्फ डेटा वाला प्लान लेना है तो VI आपको 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान आपको सिर्फ 101 रूपए में ऑफर करती है।

इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB डेटा ऑफर किया जाता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 3 महीने तक के लिए JioHotStar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस तरह आप पूरे आईपीएल और लेटेस्ट मूवीज व वेब सीरीज का मजा भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Sony LinkBuds Fit Earbuds Launch : नॉइज कैंसिलेशन वाले इस Earbud की इतनी है कीमत