अगर आप Vodafone-Idea यूजर हैं तो आपको कंपनी कुछ जबरदस्त सेवाएं देने वाली है। वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अपने International Roaming Packs को अपग्रेड कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसके तहत यूजर्स को क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है।
डबल डेटा के साथ फ्री में मिलेगी इनकमिंग कॉल्स
वोडाफोन-आइडिया के International Roaming Packs को अपग्रेड करने का फैसला गर्मियों की छुट्टियों में ट्रैवल सीजन को देखते हुए लिया है। इसमें यूजर्स को डबल डेटा के साथ ही फ्री इनकमिंग कॉल्स और कई अन्य बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।
यह प्लान शॉर्ट के साथ ही लॉन्ग टर्म के ट्रिप्स को कवर करेंगे। सबसे बड़ा फायदा यह है कि इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स को यूजर्स अपनी ट्रिप से पहले शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वीआई ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को Activate करना होगा।
International Roaming Packs के साथ तीन प्लान्स को किया Update
वोडाफोन आइडिया ने International Roaming Packs के तीन प्लान्स को अपडेट किया है। इसमें 649 रूपए का 1 दिन वाला प्लान शामिल है। अपडेट के बाद आपको 500 एमबी के बजाय 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 50 मिनट की आउगोइंग कॉल, 10 एसएमएस और फ्री इनकमिंग कॉल्स शामिल हैं। इसके अलावा 2,999 रूपए वाले प्लान में अब 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 10 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को 300 मिनट की कॉलिंग, 50 एसएमएस और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 3,999 वाला सबसे बड़ा प्लान भी अपडेट हुआ है। इसमें अब यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 12 जीबी के बजाय 30 जीबी डेटा मिलने वाला है। अपडेटेड प्लान में अब 1,500 मिनट की आउटगोइंग कॉल, 100 एसएमएस और फ्री इनकमिंग कॉल्स मिलने वाली हैं।
24 घंटे मिलेगा Helpline Support
वोडाफोन-आइडिया ने International Roaming Packs को अपग्रेड करने के साथ ही कहा है कि यह कदम यूजर्स को ज्यादा वैल्यू, ज्यादा कवर देने के साथ ही ज्यादा कनवीनियंस देने वाला साबित होगा। इसके लिए यूजर्स को 24गुणे7 हेल्पलाइन सपोर्ट दिया जा रहा है। इससे विदेश में किसी भी Network Issue को तुरंत हल किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-OnePlus 13s : 5 जून को होगा लॉन्च, 50,000 रुपये तक हो सकती है कीमत; जानें क्या होंगे फीचर्स