देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां—Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi)—ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान के दाम करीब 25% तक बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दामों के बावजूद कंपनियां ऐसे कई प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं, जो वर्क फ्रॉम होम करने वाले यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। इन प्लान्स की खासियत यह है कि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और लिमिटेड डेटा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Jio का 1,899 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 1,899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की लंबी वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 24GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा दी गई है। डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है।
OTT और ऐड-ऑन पैक्स का लाभ
इस प्लान के साथ JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। प्रति महीने इस प्लान का खर्च मात्र 160 रुपये बैठता है। अगर अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो, तो 19 रुपये में 1GB और 29 रुपये में 2GB डेटा के ऐड-ऑन पैक्स उपलब्ध हैं।
Airtel का 1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Airtel के 1,999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैधता मिलती है। इस पैक में 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं।
डेटा बढ़ाने के विकल्प
यूजर्स चाहें तो 22 रुपये में 1GB और 33 रुपये में 2GB डेटा वाले ऐड-ऑन पैक का भी लाभ उठा सकते हैं, जिनकी वैधता एक दिन तक की है।
Vi का 1,999 रुपये का प्लान
Vodafone Idea का यह प्लान भी Airtel के समान सुविधाओं के साथ आता है। इसमें 365 दिन की वैधता, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS दिए जाते हैं।
ऐड-ऑन डेटा पैक्स
Vi के ग्राहक 26 रुपये में 1.5GB और 33 रुपये में 2GB डेटा के ऐड-ऑन पैक्स चुन सकते हैं। इनकी वैधता क्रमशः एक और दो दिन है।
Also Read : Tecno Pop-9: मात्र 6499 में लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन, 5000 mah की बैटरी के साथ मिल रहा ये फीचर