भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की नजर अब एक और सेक्टर पर टिकी हुई हैं. अडानी ग्रुप की कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है और इसके तहत नई कंपनी का गठन किया गया है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी शेयर की गई है. आइए जानते हैं गौतम अडानी की ये नई कंपनी क्या करेगी?

गौतम अडानी की थाइलैंड की कंपनी के साथ ज्वाइंट वेचर

गौतम अडानी की कंपनी Adani Enterprises की सब्सिडियरी ने थाइलैंड की कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया हैं. इसका नाम Valor Petrochemicals का रखा गया हैं.

Adani Enterprises की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की गई जानकारी के अनुसार, इ, ज्वाइंट वेंचर में अडानी पेट्रोकेमिकल्स और इंडोरमा दोनों ही कंपनियों की 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.

क्या काम करेगी यह कंपनी?

Adani Enterprises की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह ज्वाइंट वेंचर रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को सम्भालेगी. इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस नई यूनिट की कोशिश है कि महाराष्ट्र में 3.2 मिलियन टन की क्षमता वाला प्यूरीफाइड थेरेपैथलिक एसिड प्लांट लगाने की कोशिश होगी.

मौजूदा समय में 3 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई गई हैं. यह ज्वाइंट वेंचर आने वाले समय में मुंद्रा में भी काम कर सकता हैं.

अडानी ने क्यों बनाई नई कंपनी?

गौरतलब है कि अरबपति Gautam Adani लगातार अपने कारोबार विस्तार पर फोकस कर रहे हैं और ये नई कंपनी का गठन भी अडानी ग्रुप की ओर से इसी दिशा में उठाया गया कदम है.

कंपनी ने फाइलिंग में कहा है कि VPL यानी वेलोर पेट्रोकेमिकल लिमिटेड का गठन रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल केमिकल सेक्टर में विस्तार के मकसद से किया गया है.

कल टूटा था शेयर, आज फोकस में :

इस नई डील और नई कंपनी के गठन की खबर का असर मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Ent Share) पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में आए भूचाल के बीच ये अडानी स्टॉक 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2472 रुपये पर क्लोज हुआ था.बता दें कि गौतम अडानी की इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.85 लाख करोड़ रुपये है.

अडानी ग्रुप का बिजनेस घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले ऑयल-आटा से लेकर ग्रीन एनर्जी और बंदरगाहों तक फैला हुआ है. ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.

ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट