अगर आप भी कार या बाइक चलाते हैं तो Vehicle Insurance आपके लिए एक सिक्योरिटी कवर की तरह काम करता है। ऐसे में अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपके पास वाहन का Insurance होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हालांकि, अधिकतर लोग Vehicle Insurance होने के बावजूद इसे Claim कैसे करते हैं और इसका Process क्या होता, इसे समझ नहीं पाते हैं। हम आपको बताने वाले हैं कि क्यों कोई दुर्घटना होने पर आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नही हैं और किस तरह Insurance Company ही सारा भुगतान करेगी।

एक्सीडेंट होने वाली जगह और वाहन की तस्वीर करें Click

अगर वाहन चलाते समय कोई दुर्घटना अचानक हो जाती है तो सबसे पहले अपनी और सामने वाली की सुरक्षा सुनिश्चित करें। नजदीकी Hospital में पहुंचने के साथ इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। Insurance फाइल करते समय FIR की कॉपी मांगी जा सकती है। इसके साथ ही आप Accident होने वाली जगह और वाहन की फोटो को क्लिक करके जरूर रख लें।

Vehicle Insurance कंपनी को करें सूचित

आपने जिस कंपनी के जरिए Insurance कराया है, दुर्घटना होने के बाद उसको तुरंत सूचित करें। अधिकांश कंपनियों ने एक समयसीमा निर्धारित की है, जिसके बीच आपको Accident के संबंध में जानकारी देनी अनिवार्य है। आप कंपनी के Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं या फिर उनकी आधिकारिक Website/App के जरिए भी क्लेम कर सकते हैं। जानकारी देते समय दुर्घटना की पूरी डिटेल, समय, स्थान और पॉलिसी नंबर जैसी जानकारी जुटा लें और इसे कंपनी को उपलब्ध करा दें।

ये Documents होते हैं सबसे जरूरी

Insurance क्लेम करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जरूर जुटा लें। इसके लिए बीमा पॉलिसी की कॉपी, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, FIR की कॉपी (यदि लागू हो), दुर्घटना स्थल की तस्वीर, मरम्मत का अनुमानित बिल और क्लेम फॉर्म सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

Survey कराना न भूलें

Vehicle Insurance क्लेम करने पर कंपनी इसकी जानकारी जुटाने के लिए एक सर्वेयर नियुक्त करती है, जो कि आपके वाहन का निरीक्षण कर उसके नुकसान का आंकलन करता है। आप उसका सहयोग करें और सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दें। Survey के बाद कंपनी दावे की समीक्षा करती है और सब कुछ ठीक होने पर Claim Accept हो जाता है। इस तरह Vehicle Insurance कंपनी पूरा भुगतान करती है।

यह भी पढ़ेंः-Toyota लाने जा रही धमाकेदार EV, 600 किमी की रेंज के साथ मिलेंगे 6 एयरबैग्स