Vegetable Price Hike: नवरात्रि के मौके पर इस वक्त देखा जाए तो सब्जी मंडी में आग लगी हुई है, जहां सब्जियों की कीमत से लोग बेहाल है. आपको बता दे कि अब लोगों को पहले के मुकाबले हरी सब्जी खरीदने (Vegetable Price Hike) में काफी सोचना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा तो इस वक्त टमाटर महंगा हो गया है जिसे लोग लेने से पहले 100 बार सोच रहे हैं और स्थिति ऐसी आ गई है कि अब टमाटर से भी सस्ता सेब बिकने लगा है, जिस कारण लोगों के लिए किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ता नजर आ रहा है.
इस वजह से बढ़ रहे हैं Vegetable Price
लगातार सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की कीमत (Vegetable Price Hike) में बढ़ोतरी के पीछे का कारण यह है कि कई सब्जी मंडी में सप्लाई काफी कम हो रही है. पिछले साल हर रोज जो 35 से 40 गाड़ियां टमाटर की उतरती थी.
अब उसमें काफी ज्यादा गिरावट आई है और केवल 15 से 20 गाड़ियां ही रोज उतर रही हैं और महंगाई (Vegetable Price Hike) इतनी ज्यादा है कि लोग खरीद भी नहीं पा रहे हैं.
अभी वह समय नहीं है जब लोग टमाटर को सब्जी में भी डालें और उसका सलाद बनाकर भी खाएं. अभी लोगों के किचन से टमाटर पूरी तरह से गायब है और केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि खरीदार के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान है.
100 के पार पहुंचा टमाटर
आपको बता दे कि थोक भाव में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं खुदरा मंडी में कहीं पर ₹100 तो कहीं 120 रुपए किलो इसकी कीमत चल रही है.
वहीं गोभी 50 से 60 रुपए किलो, मटर 200 से 250 रुपए किलो, हरा धनिया ₹200 किलो, प्याज ₹70 किलो, आलू 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है.
हालांकि नवरात्रि के दौरान लहसुन की कीमतों में काफी गिरावट आई है. पहले जो लहसुन ₹300 प्रति किलो बिक रहा था, वह अब ₹200 किलो में बिक रहा है.