Veeba Success Story: जिस भी बेटे का पिता कोई बड़ा बिजनेसमैन होता है तो उसे अपने पिता की विरासत को आगे संभालने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, लेकिन विराज बहल की कहानी बिल्कुल इससे अलग है, जिन्होंने अपने पिता के फूड प्रोसेसिंग बिजनेस से प्रभावित होकर इसमें अपना करियर बनाने का सपना देखा था.
उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस काम के लिए उनके पिता ऐसी शर्त रखेंगे जो बिल्कुल असंभव थी लेकिन एक पिता होने के नाते अपने बेटे के संघर्ष को देखने के लिए और उसकी मेहनत को परखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया और विराज (Veeba Success Story) अपने पिता के शर्तों को पूरा करने में सफल हुए और आज वह करोड़ों रुपए की कंपनी के मालिक है.
Veeba Success Story: पिता ने रखी ये शर्त
जब विराज बहल के पिता को यह पता चला कि वह फैमिली बिजनेस में शामिल होने की इच्छा रखते हैं तब उन्होंने अपने बेटे से यह कहा कि उनका बेटा तब तक उनकी फैमिली बिजनेस का हिस्सा नहीं बन सकता जब तक कि वह खुद से ₹300000 महीना कमा नहीं लेते और 90 के दशक में यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ी बात थी
लेकिन फिर भी विराज (Veeba Success Story) ने अपने पिता की इस शर्त को मान लिया और सिंगापुर की एक मर्चेंट नेवी कंपनी में काम शुरू किया लेकिन वह अपनी पढ़ाई भी करते रहे.
2002 तक ऐसा समय आया जब उन्होंने अपनी मेहनत से ₹300000 प्रति महीने की कमाई कर ली और पिता की शर्तों के अनुसार वह अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ने के पूरी तरह से योग हो गए जिस कारण उन्हें फन फूड्स में एंट्री मिल गई.
इस तरह संघर्षों से मिला मुकाम
विराज के पिता राजीव बहल ने फन फूड्स को जर्मनी की कंपनी डॉक्टर ओटकर को बेचने का निर्णय लिया था लेकिन विराज (Veeba Success Story) ने अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा करने से मना किया.
इसके बावजूद भी उनके पिता ने 110 करोड रुपए की डील को आगे बढ़ाया लेकिन यह उनका अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत थी. कंपनी की बिक्री के बाद जो उन्हें हिस्सा मिला उसका उपयोग करते हुए उन्होंने 2009 में एक रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू किया जिसका नाम पॉकेट फुल था.
4 साल की मेहनत के बाद उन्हें काफी परेशानी होने लगी तब बाद में सब कुछ पीछे छोड़कर उन्होंने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में कदम रखा और राजस्थान के नीमराना में एक कंपनी की स्थापना की जिसका नेटवर्क आज 700 से भी ज्यादा शहर में है और आज इस कंपनी के पास 14 श्रेणियां में 80 से भी ज्यादा उत्पादन है. आज अगर विराज की नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 1000 करोड़ के आसपास है.
Read Also: इस हफ्ते शेयर बाजार में आएगा इन 5 कंपनियों का IPO, जानिए किसमें कर सकते है सबसे ज्यादा निवेश