एक बार फिर से TRAI एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जो कि खास कर उन यूजर्स के लिए खास होने वाला जो 2G का प्रयोग कर रहे है। इन सभी यूजर्स को अब वॉयस कॉल के लिए महंगे रिचार्ज नहीं करने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 24 दिसबंर को TRAI ने अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी थी। इस गाइडलाइन के तहत TRAI ने यह बात कही है कि अब सभी टेलीकॉम कंपनी को किफायती के साथ-साथ लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान को जल्द से जल्द लांच करना होगा।

10 रुपये का प्लान और 365 दिनों के लिए होगी वैधता :

बता दें कि नई गाइडलाइन के अनुसार- सभी टेलिकॉम कंपनियों को जल्द से जल्द 10 रुपये के टॉप-अप वाउचर को यूजर्स के लिए पेश करा होगा। इसी के साथ ही TRAI ने आदेश दिए है कि स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैधता को 90 से बढ़ाकर 365 दिनों के लिए कर दिया जाए।

जिससे अब यह तय हो गया है कि आने वाले समय में यूजर्स को लंबे समस के प्लान के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुर नहीं होगी। इसी के साथ ही TRAI ने यह भी कहा है कि वाउटर लांच होने के बाद कोई भी टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को डेटा प्लान खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है।

मंहगे डेटा प्लान का विकल्प :

TRAI ने यह गाइडलाइन जारी करके उन ग्राहकों को काफी बड़ी राहत दी है, जिनको मजबूरी में महंगे डेटा प्लान वाले रिचार्ज को करना पड़ता था। लेकिन अब वह कम कीमत में ही वॉयस कॉल के साथ-साथ SMS का भी प्रयोग कर पाने वाले हैं।

कब होंगे नए प्लान लागू :

बता दें कि TRAI ने यह गाइडलाइन दिसंबर में ही लागू कर दी थी। लेकिन TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनी को नए प्लान को लांच करने के लिए कुछ सप्ताहों का समय दिया था। लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि साल 2025 के जनवरी माह के अंत में नए प्लानस को लागू कर दिया जाएगा।

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया