नई दिल्ली: Real estate and construction industry में काम करने वाली Valencia India Valencia India के शेयरों ने आज शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग से अपने IPO Investors को निराश किया। IPO के तहत Valencia India के शेयर 110 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
आज BSE SME Platform पर इसकी एंट्री 20 फीसदी डिस्काउंट पर 88 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव के चलते यह शेयर 83.60 रुपये के निचले सर्किट स्तर पर आ गया और इसी स्तर पर बंद हुआ। इस तरह Valencia India के IPO Investors को कारोबार के पहले दिन 24 फीसदी का नुकसान हुआ।
पहले मिला अच्छा रिस्पॉन्स
Valencia India का 48.95 करोड़ रुपये का IPO 26 से 30 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह कुल मिलाकर 1.28 गुना सब्सक्राइब हो सका। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्सा 1.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित हिस्से को 1.22 गुना अभिदान मिला।
सुधर रही Valencia India की वित्तीय हालत
इसके अलावा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 1.31 गुना अभिदान मिला। इस IPO के तहत 44 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 4.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं। Valencia India IPO के तहत नए शेयरों की बिक्री से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। Valencia India की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है।
पिछले साल की थी अच्छी कमाई
Financial Year 2021-22 में Valencia India को 25 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले Financial Year 2022-23 में बढ़कर 56 लाख रुपये और 2023-24 में उछलकर 1.94 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Valencia का रेवेन्यू सालाना 18 फीसदी से ज्यादा की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 7.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अगर पिछले Financial Year 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान Valencia India को 1.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस दौरान Valencia India ने 5.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था।