UV-Glue Tempered Glass: आज के समय में देखा जाए तो अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. इसमें महंगे- महंगे टेंपर ग्लास, फ्लिप कवर लगाए जाते हैं लेकिन इस वक्त मार्केट में कई ऐसे टेंपर्ड ग्लास मौजूद है जो आपके फोन को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं और आपको इसकी भनक भी नहीं है

अगर आप विवो के यूजर है तो खास तौर पर वीवो कंपनी द्वारा स्क्रिन प्रोटेक्टर (UV-Glue Tempered Glass) को लेकर चेतावनी दी गई है और बताया गया है कि किस तरह यह स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को खराब करता है.

UV-Glue Tempered Glass: कंपनी ने दी ये चेतावनी

वीवो ने इस वक्त अपने यूजर को एक बहुत बड़ी चेतावनी दी है. कंपनी द्वारा कुछ स्क्रीन प्रोटेक्टर्स को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है. खासकर यूवी क्योर टेंपर ग्लास मॉडल को लेकर कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस तरह के टेंपर ग्लास (UV-Glue Tempered Glass) का गलत तरीके से इंस्टॉलेशन या फिर घटिया पदार्थ का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जो आपके फोन के फंक्शन पर असर डाल सकती है.

इसमें जिस तरह के गोंद का इस्तेमाल होता है वह हमारे फोन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. यह हमारे स्पीकर के छेद को ब्लॉक कर सकता है, जिससे ऑडियो में दिक्कत आ सकती है. साथ ही साथ गोंद साइड वाले बटन पर अगर चली जाती है तो यह चिपक सकते हैं और बटन सही से काम नहीं करेंगे.

इतना ही नहीं अगर यह गोल्ड सिम ट्रे में घुस जाती है तो सिम कार्ड को निकालना या डालना दोबारा मुश्किल हो जाता है. इससे वाटर रेसिस्टेंट सील को भी काफी ज्यादा नुकसान होता है.

एक गलती से खराब हो सकता पूरा फोन

वीवो कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि जो भी टेंपर ग्लास (UV-Glue Tempered Glass) यूवी ग्लू प्रोटेक्टर से बने होते हैं, उसे अपने फोन में इस्तेमाल करने से बचे, जो आपके फोन के टच सेंसर के साथ-साथ अहम हिस्से को भी नुकसान पहुंचाता है और इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है.

आपका फोन का लॉक धीरे-धीरे खराब होने लगता है. आज के समय में देखा जाए तो स्मार्टफोन भी इन्नोवेटिव डिस्प्ले और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आते हैं. इसलिए इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है और आपकी एक गलती आपके फोन को बर्बाद कर सकती हैं. इससे आपका महंगा फोन भी बेकार हो जाएगा.

Read Also: Google Chrome Sale: बिकने जा रहा गूगल क्रोम, जाने अब कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल