अगर आप भी विदेश यात्राएं बराबर करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। अगर आप विदेश जाने के लिए Delhi International Airport से फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। आइए आपको बताते हैं कि क्यों Delhi International Airport से विदेश यात्रा हेतु आपके लिए Flight पकड़ना महंगा हो सकता है और किस चार्ज में बढ़ोत्तरी की गई है।
Delhi International Airport पर बढ़ गया UDF चार्ज
जीएमआर एयरपोर्ट्स की दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटेड को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए यूडीएफ (User Development Fee) बढ़ाने के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है। दरअसल, यूजर डेवलपमेंट फी यात्रियों से ही वसूला जाता है। इसका इस्तेमाल एयरपोर्ट के Development और रखरखाव के लिए वसूला जाता है और इसको यात्रियों के टिकट में ही जोड़ दिया जाता है। इस तरह से अब अगर आप Airport से फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपके विदेश यात्रा का टिकट महंगा होने वाला है।
घरेलू और विदेशी दोनों यात्रियों पर लगता है UDF
ऐसा नहीं है कि यूजर डेवलपमेंट फी को केवल विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों से ही वसूला जाता है, बल्कि यह घरेलू यात्रियों पर भी लागू होता है। Airline Companies टिकट के साथ ही विमान यात्रियों से UDF को वसूल कर एयरपोर्ट ऑपरेटर को दे देती हैं। इसके बाद यूजर डेलवपमेंट फी का इस्तेमाल एयरपोर्ट में अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने और यात्रियों के लिए सुगम यातायात बनाने में इनका इस्तेमाल किया जाता है।
Airport पर UDF बढ़ाए जाने को लेकर जीएमआर का कहना है कि एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए वैरिएबल टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है। बताया कि अब एरोनॉटिक टैरिफ को बढ़ाया जाएगा, जो कि 16 April से लागू होने वाला है।
घरेलू उड़ानों पर नहीं होगा बढ़ोत्तरी का असर
एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मानें तो Delhi International Airport में घरेलू कुल यात्रियों की कुल यात्रियों का 80% है, ऐसे में घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ नहीं बढ़ाया गया है। यह पहले की तरह ही 129 रूपए पर बरकरार है। अगर कोई यात्री Delhi International Airport से घरेलू फ्लाइट पकड़ता है तो उसे 129 रूपए का यूजर डेवलपमेंट फी वसूला जाता है, जबकि Arrival पर यह मात्र 56 रूपए ही है।
यह भी पढ़ेंः-Health Insurance लेते समय छुपाई ये बात तो रिजेक्ट हो जाएगा क्लेम, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला