सबसे पॉपुलर सर्विस Gmail को दुनिया भर के करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इसकी फ्री और सिंपल सर्विस की वजह से ही इसे सबसे ज्यादा लोग use करते हैं। हालांकि, इसको यूज करने के लिए Internet की जरूरत होती है लेकिन हम आपको एक ऐसी trick बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना Internet या फिर Offline रहकर भी अपने Gmail Account को एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह आप Gmail को बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
बगैर इंटरनेट इनबॉक्स Access व Gmail सर्च करने का फीचर है मौजूद
Gmail ऐसी सर्विस है, जिसका इस्तेमाल लगभग 10 में से 7 व्यक्ति जरूर करते हैं। अगर कोई Android फोन यूज करता है तो उसके लिए Gmail अकाउंट होना सबसे जरूरी है। इसके अलावा ऑफिस से लेकर स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थानों में भी इसका भरपूर इस्तेमाल होता है। हालांकि, अधिकतर लोगों को यही जानकारी है कि Internet होने पर ही Gmail Account को एक्सेस किया जा सकता है लेकिन Gmail अपने यूजर्स को बिना Internet या Offline रहने पर भी Inbox को एक्सेस करने, नए Message Compose करने और मौजूदा E-mails को सर्च करने का फीचर उपलब्ध कराता है।
इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो
अगर आप बिना Internet या Offline रहते हुए अपने Gmail Account को एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा। इसके लिए आपको अपने Gmail को Chrome Browser में ओपेन करना होगा। इसके बाद राइट कॉर्नर में सेटिंग्स गियर आइकन पर क्लिक कर दें। इसके बाद See All सेटिंग सेलेक्ट करना होगा। यहां से Offline tab पर जाकर आपको इनेबल Offline Mail Box को ऑन करना होगा।
इसके बाद आपको यह भी सेलेक्ट करना होगा कि आप कितने दिनों के E-mails को Offline Access करने के लिए सिंक करना चाहते हैं। इसमें आप अधिकतम 90 दिनों के मेल को सिंक कर सकते हैं। इसके बाद सिक्योरिटी सेक्शन में आपको यह भी सेलेक्ट करना होगा कि Offline Data आपको कंप्यूटर पर रखना है या फिर Gmail से साइन आउट होने पर हटाना है। इन सभी बदलावों को करने के बाद आपको Save Changes पर क्लिक करना होगा।
Draft में सेव हो जाएंगे Compose किए गए मेल्स
Setting On करने के बाद अगर आप अपने Gmail को Offline एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको Chrome Browser में mail.google.com पर जाना होगा। यहां पर एक मैसेज दिखेगा, जो कि कन्फर्म करेगा कि आप Offline मोड में हैं। इसके बाद Inbox को ब्राउज कर सकते हैं, नए मैसेज को Compose भी कर सकते हैं। हालांकि, आपका कंपोज किया गया मेल सेंड नहीं होगा बल्कि Draft में सेव हो जाएगा। Internet आने पर यह खुद ही send हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S25 Edge, होगा सबसे स्लिम स्मार्टफोन