American President Donald Trump द्वारा लगातार लिए जा रहे टैरिफ संबंधी फैसलों से Global Economy पर खतरा बना हुआ है और अब अमेरिका में Recession छाने की आशंका जाहिर की जा रही है। वजह यह है कि Tariff संबंधी फैसलों से व्यापार काफी तेजी से प्रभावित हो रहा है, ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमेरिका में Recession छाती है तो भारत मालामाल हो सकता है।
आइए जानते हैं कि किस तरह लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लिए जा रहे Tariff संबंधी फैसलों से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है और क्यों अमेरिका में Recession छाने से भारत को फायदा मिलने की बात कही जा रही है।
Donald Trump के हालिया टैरिफ से और बढ़ी अनिश्चितता
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने हाल ही में वेनेजुएला से Oil या Gas खरीदने वाले दुनिया के किसी भी देश पर 25 फीसदी का अतिरिक्त Tariff लगाने की घोषणा की है। भारत ने पिछले साल 2024 में वेनेजुएला से 2.2 करोड़ बैरल Oil का आयात किया था, ऐसे में भारत पर इसका सीधा असर पड़ना तय है।
Tariff संबंधी फैसले से Supply Chain बाधित हो सकती है और टैरिफ से भारतीय रिफाइनरों की लागत भी बढ़ सकती है। ट्रंप के फैसलों से सिर्फ दुनिया के तमाम देशों की मुश्किलें ही नहीं बढ़ रही हैं, बल्कि अमेरिका में भी अब मंदी की खतरा मंडराने लगा है।
अमेरिका में Recession से भारत को मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लगातार लिए जा रहे Tariff संबंधी फैसलों से अमेरिका में अगर Recession छाती है तो इसका फायदा Indian Economy को मिल सकता है। कहा कि एक तरफ Tariff भारतीय निर्यात को भारी क्षति पहुंचा सकते हैं और मंहगाई भी बढ़ा सकते हैं।
वहीं अगर अमेरिका में Recession छाती है तो कमोडिटी की कीमतें गिर सकती हैं। इस वजह से भारत के आयात बिल में कमी आ जाएगी और घरेलू अर्थव्यवस्था को भी बूस्टर डोज मिल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के Tariff War ने निवेशकों को काफी डरा दिया है और उन्हें आर्थिक मंदी के आसार दिख रहे हैं। ट्रंप की नीतियां व्यवसायियों, उपभोक्ताओं और निवेशकों के लिए सिरदर्द बन गई हैं।
Indian Economy में है फ्लेक्सिबिलिटी
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का कहना है कि Indian Economy में फ्लेक्सिबिलिटी है, ऐसे में अमेरिका में Recession छाने का फायदा उसे भरपूर मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म 2025 में भारत के इक्विटी बाजारों पर काफी सकारात्मक रूख दिखा रही है, जबकि पहले ऐसा नहीं था। ऐसे में अनुमान अगर सही साबित होते हैं तो Indian Economy के और भी अच्छे दिन आ सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-सरकार शुरू करेगी अपनी Taxi Service, ड्राइवरों को मिलेगी पूरी रकम, जानिए कब से शुरू हो रहा Registration