US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है जहां इस बार 25 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.25% की कटौती हुई है. अब जो ब्याज दर है वह 4.50 से 4.75% के बीच रहेगी.

इससे पहले 18 सितंबर को यह देखा गया था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed Rate Cut) ने 50 बेसिस पॉइंट यानी कि 0.5% की कटौती की थी. आपको बता दे कि यह फैसला महंगाई घटने और आर्थिक गतिविधियों के विस्तार को देखते हुए किया गया है.

US Fed Rate Cut: लगातार दूसरी बार हुई कटौती

ब्याज दरों में कमी लाने के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व का कहना है कि महंगाई अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है. ये फैसला तब लिया गया जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुने हुए 48 घंटे भी नहीं हुए थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की (US Fed Rate Cut) अगली बैठक दिसंबर में होने वाली है जिसमें इस बात पर मोहर लगेगी कि 2024 में ब्याज दरों में आखिरी कटौती की जाए या नहीं.

हालांकि आपको बता दे की ब्याज दरों में कटौती से अमेरिका और दूसरे देशों की ब्याज दरों के बीच का अंतर बढ़ सकता है. आप इसे इस बात से समझ सकते हैं कि अमेरिका की ब्याज दर जितनी कम होगी, मध्यस्थता का अवसर भी उतना ही ज्यादा होगा.

शेयर बाजार पर कितना असर

काफी समय से शेयर बाजार के निवेशकों की इस फैसले पर नजर थी और उनकी उम्मीद के मुताबिक ही ब्याज दर (US Fed Rate Cut) में कटौती की गई है. हालांकि इस फैसले के बाद शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं पडे़गा क्योंकि मार्केट में पहले से ही ये मान लिया था कि 0.25 फीसदी की कटौती की जाएगी.

महंगाई से निपटने के लिए लगातार फेड द्वारा ये कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले मार्च 2022 से देखा जा रहा है कि फेड ने दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया था.

Read Also: H-1B Visa: ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही h-1b वीजा को लेकर बढी़ टेंशन, बदल सकते हैं नियम