Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी लुक्स से जुड़ा एक ऐसा फैसला लिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

उर्फी ने 9 साल पहले कराए गए अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला लिया और इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान उनके होठों में काफी सूजन दिखी, लेकिन उन्होंने बिना डरे सब कुछ कैमरे पर दिखाया। उनकी ईमानदारी को लोग खूब सराह रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Urfi Javed Lip Filler Removal: गलत जगह पर थे फिलर्स बोलीं उर्फी

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे गलत जगह पर थे। उन्होंने लिखा ये फिल्टर नहीं है। मैंने अपने लिप फिलर्स हवाएं हैं क्योंकि वे सही नहीं लग रहे थे। फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अब अगली बार इन्हें नैचुरल तरीके से लगवाऊंगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिलर्स हटवाने की प्रक्रिया बेहद दर्दनाक होती है।

डॉक्टर्स को लेकर दी अहम सलाह

अपने पोस्ट में Urfi Javed ने युवाओं को एक जरूरी सलाह भी दी। उन्होंने लिखा कि अगर आप फिलर्स या ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना चाहते हैं, तो किसी भरोसेमंद और प्रोफेशनल डॉक्टर के पास ही जाएं। उर्फी का कहना है कि कई बार फैंसी क्लीनिक सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं और वहां के डॉक्टर्स ज्यादा जानकारी नहीं रखते। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सावधान रहने के लिए कहा।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक

फैंस और सेलेब्स का मिला मिला-जुला रिएक्शन

जैसे ही उर्फी ने यह वीडियो (Urfi Javed Viral Video) शेयर किया, उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आने लगे। टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने कमेंट करते हुए लिखा "आउच"!, वहीं उनकी बहन उरुषा ने भी प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा आप में ये सब दिखाने की हिम्मत है। वहीं किसी ने कहा प्लीज अब दोबारा फिलर्स मत करवाना आप वैसे ही खूबसूरत हो। कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें फिर से सोचने की सलाह दी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।