UPI Without Internet: मौजूदा समय में देखा जाए तो आज लगभग सभी लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह लोगों के लिए पेमेंट करने का एक आसान और लोकप्रिय साधन बन चुका है, जिस कारण अब लोगों को कहीं भी कैश ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
ये आपको सुरक्षा की गारंटी देता है लेकिन परेशानी यह है कि लोग अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन रहने पर ही यूपीआई पेमेंट (UPI Without Internet) कर पाते हैं. बिना इंटरनेट कनेक्शन के ऐसा होना संभव नहीं होता है, लेकिन अब आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं जो सुविधा खास तौर पर वैसी स्थिति में आपको काम आएगी, जब आपके फोन में इंटरनेट ना हो.
UPI Without Internet: इस तरह करें पेमेंट
अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई पेमेंट (UPI Without Internet) करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन में *99# दबा कर फिर इसके बाद 1 दबाना होगा. इसके बाद आप जिसे भी पैसा भेजना चाहते हैं उनकी यूपीआई आईडी या फिर बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना पड़ेगा और फिर उसके बाद आप जो भी राशि भेजना चाहते हैं, उसका अमाउंट यहां लिखें और यूपीआई पिन डालें.
इतना करने के बाद आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है और आप बिना इंटरनेट कनेक्शन की मदद से यूपीआई पेमेंट कर पाते हैं. आपको यहां पर भाषा का चुनाव करने का भी विकल्प मिलता है. इतना ही नहीं आप चाहे तो अकाउंट से अकाउंट भुगतान और कई तरह का भुगतान भी इसी तरह से कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट का भी करें इस्तेमाल
इसके अलावा देखा जाए तो आप यूपीआई लाइट (UPI Without Internet) से भी बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं. आपको यहां पर फोन पे, गूगल पे, पेटीएम या भीम जैसे किसी भी ऐप में पेमेंट करने की सुविधा मिलती है लेकिन यहां परेशानी यह है कि आप एक दिन में अधिकतम ₹2000 का ही पेमेंट कर सकते हैं.
खास तौर पर यह छोटे-मोटे पेमेंट के लिए आपको सुविधा देती है. आपको इसमें लाइट वॉलेट में पैसे डालने होते हैं जिसके बाद आप पेमेंट करने के लिए पूरी तरह से सक्षम होते हैं.
Read Also: Elon Musk Job Offer: इस काम के लिए हर घंटे एलन मस्क देंगे ₹5000, इस तरह करें आवेदन