डिजिटल पेमेंट के सबसे बड़े माध्यम बन चुके UPI Service के बार-बार डाउन होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़़ रही हैं। शनिवार को भी गूगलपे, फोनपे और पेटीएम जैसे ऐप्स पर लोग घंटों UPI Payment करने को लेकर परेशान रहे। यूपीआई पेमेंट फेल होने को लेकर सोशल मीडिया X पर भी यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

UPI Service : 2,200 से ज्यादा शिकायतें हुईं दर्ज

UPI Service के डाउन होने की बड़ी संख्या में रिपोर्ट दर्ज की गई। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 2,200 से ज्यादा यूजर्स ने UPI Service बाधित होने को लेकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि बार-बार पेमेंट फेल हो रहा है और फंड ट्रांसफर करने में दिक्कत आ रही है। यही नहीं लोग अपने खातों का बैलेंस तक नहीं चेक कर पा रहे थे।

तकनीकी वजह बताकर झाड़ा पल्ला

UPI Service की देखरेख करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बार फिर पेमेंट फेल होने पर तकनीकी खराबी को वजह बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। बार-बार ऐसा होने के पीछे उसने कोई ठोस वजह नहीं बताई।

सोशल मीडिया एक्स पर एनपीसीआई ने पोस्ट कर कहा कि एनपीसीआई को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से पेमेंट फेल हो रहे हैं। हम इसे Fix कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने के भीतर तीसरी बार यह सर्विस डाउन हुई है और लोगों को लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

सबसे अधिक यूज हो रहा UPI

UPI Service को अब अधिकतर लोग यूज करते हैं और लोग अपनी जेब में वॉलेट नही रखते हैं क्योंकि UPI के जरिए उनके जरूरी काम आसानी से हो जाते हैं। अब बार-बार इस सर्विस के बाधित होने की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। बीते दो हफ्तों में करीब 3 बार पेमेंट में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा है।

पर्स साथ लेकर चलने की मिल रही हिदायत

डाउनडिटेक्ट पर दर्ज की गई रिपोर्ट को मानें तो सुबह करीब साढ़े 11 बजे से 1 बजे तक लोगों को पेमेंट फेल होने की दिक्कत का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ा। एक्स पर सुशांत नाम के एक यूजर ने लिखा कि हमें बैकअप के तौर पर अब फ्री कैश रखना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पर्स साथ लेकर चलो रे बाबा, UPI Down है।

यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10 Series Launch : मिड रेंज बजट वाले फोन में मिलेगी 7,300mAH की जंबो बैटरी