UPI server down : बीते कुछ समय से UPI का सर्वर काफी स्लो चल रहा है जिसके चलते ऑनलाइन पेमेंट करने में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने में लगभग 3 बार UPI server down हुआ है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

फिर स्लो हुआ UPI Server down :

आज के समय में लोग अपने पास कैश काफी कम रखे है उनको जहां पर भी जरुरत होती है तो वह अपने गूगल पे,फोन पे या फिर पेटीयम से अपने बिल का भुगतान कर देते हैं लेकिन उनको परेशानी तब होती है जब UPI का सर्वर अचानक से बंद हो जाए या फिर डाइन हो जाता है और वह पेमेंट नही कर पाते हैं.

अभी बीते दिनों यानी की 12 अप्रैल 2025 को एक बार फिर से UPI server down हो गया था. जिसके बाद लोगों को काफी ज्यादा मुशिबत का सामना करना पड़ा था. जानकारी के लिए बता दें कि दिन के हर घंटे में लाख से लेकर करोड़ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होते हैं.

UPI Server को लेकर NPCI ने दिया बयान :

हाल ही में 8 अप्रैल को NPCI के एक मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी है कि UPI QR CODE के इस्तेमाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित किया जा रहा है जिसके चलते ही लोगों को यह परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च में लगभग 95 मिनट तक UPI लेन देन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है.

UPI server down होने का क्या है कारण ?

बता दें कि NPCI ने सर्वर डाउन होने का एक काफी बड़ा कारण बताया है. उन्होने ने बताया कि हर महीने लगभग 16 सौ करोड़ से भी ज्यादा के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होते हैं. लेकिन बीते महीने में यह बढ़ कर लगभग 18 सौ करोड़ हो गया था जिसके कारण लोगों को इस सारी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

अगर ऑनलाइन पेमेंट रुक जाए तो घबराएं नही :

आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि जब UPI का सर्वर पेमेंट करते समय डाउन हो जाता है. तो ऐप में पेंडिंग बताने लगता है तो ऐसे में आप बिल्कुल भी घबराए नही क्योकि ऐसे में आपका पेमेंट या तो चला जाएगा या फिर आपके खाते में वापस आ जाएगा.

लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है. यह कुछ मिनट में भी हो सकता या फिर इसमें 72 घंटे भी लग सकते है लेकिन आपका पेमेंट वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़े :-यह है JIO का सबसे धमाकेदार Recharge Plan, मात्र 26 रुपये में मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी