UPI Payment आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आने वाले 1 अगस्त से NPCI द्वारा यूपीआई पेमेंट को लेकर नियमों में अहम बदलाव किए जाने वाले हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि जिस Mobile Number के साथ आप यूपीआई चलाते हैं, उसको लेकर कुछ गलतियां बिल्कुल भी न करें।

UPI Payment : क्या होने वाला है बदलाव

आने वाले 01 अगस्त से NPCI द्वारा कुछ जरूरी नियम UPI Payment को लेकर लागू किए जा रहे हैं। अब बार-बार फोनपे, पेटीएम या गूगलपे पर बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे। इसकी लिमिट तय कर दी गई है और अब एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके ऑटोपे पेमेंट भी अब निश्चित समय में होगा।

तमाम ओटीपी सेवाओं के लिए ऑथराइजेशन और डेबिट प्रोसेसिंग सिर्फ नॉन पीक ऑवर्स में ही होगी। एनपीसीआई ने साफ कह दिया है कि नए नियमों का सभी को पालन करना होगा। इसमें Inactive Mobile Numbers की यूपीआई आईडी को डीएक्टीवेट करना भी शामिल है।

अभी करा लें रिचार्ज

अगर आप अपने किसी Mobile Number से UPI Payment करते हैं और उसी से आपकी यूपीआई आईडी बनी हुई है तो उसे 90 दिनों से ज्यादा इनएक्टिव न रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी यूपीआई आईडी को बंद किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि इसके जरिए होने वाला ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित रहे और ट्रांजैक्शन की स्पीड भी बढ़ जाए। ऐसे में अगर आपका भी मोबाइल नंबर काफी दिनों से एक्टिव नहीं है तो उसे तुरंत रिर्चा करवा लें।

यह भी पढ़ेंः-जल्द ही लॉन्च होने वाला है Vivo V60 Smartphone, होगा अब तक सबसे पतला स्मार्टफोन

ऐसे बदल सकते हैं नंबर

अगर आप UPI Payment के लिए यूज की जाने वाली यूपीआई आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक से संपर्क करना होगा। जब आप बैंक खाते से लिंक नंबर को चेंज करवा लेंगे तो इसके बाद ही आप यूपीआई से अपने नए नंबर को लिंक कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।