अगर आप Digital Payment App का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। गूगलपे, फोनपे, पेटीएम जैसे पॉपुलर ऐप्स का यूज करने वालों को नया फीचर मिलने वाला है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI एक नए फीचर UPI Meta को यूजर्स के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसमें ग्राहकों को अपनी UPI ID डालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं इसको लेकर पूरी डिटेल खबर।
चुटकियों में होगा पेमेंट
बाजार में डिजिटल पेमेंट के कई ऑप्शन मौजूद हैं और तेजी से इसको यूज करने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जो UPI Meta फीचर लाने जा रहा है, उसके जरिए आप अपनी यूपीआई आईडी को अपनी फेवरेट वेबसाइट्स पर सेव कर पाएंगे। इसके जरिए आप अक्सर शॉपिंग करते हैं, टिकट बुक करा सकते हैं या फिर किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को यूपीआई आईडी नहीं डालनी पड़ेगी और यह सुरक्षित दिखाई देगी।
UPI Meta हो सकता है नाम
ईटी की रिपोर्ट की मानें तो नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जिस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है, उसका नाम UPI Meta हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस फीचर के मार्केट में आने को लेकर कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लोगों की सुविधा काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।
इसमें खास बात होगी कि पेमेंट करते वक्त एक स्टेप कम हो जाएगा यानी आपको यूपीआई आईडी नहीं डालनी पड़ेगी। इसको लेकर NPCI इंडस्ट्री के लोगों से भी राय-मशविरा कर रही है और सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है।
सामान ऑर्डर करते ही होने लगेगा पेमेंट प्रोसेस
कहा जा रहा है कि UPI Meta के आने के बाद फोनपे, गूगलपे, पेटीएम या फिर भीम ऐप से ऑनलाइन पेमेंट करना बिल्कुल ऑनलाइन कार्ड की तरह हो जाएगा। लोगों को यूपीआई डिटेल डालने से फुर्सत मिल जाएगी और जब भी कभी आप शॉपिंग वेबसाइट, ट्रैवल बुकिंग ऐप, फूड डिलीवरी ऐप सहित अन्य जगहों पर सुरक्षित करके रख पाएंगे।
ऐसा करने पर जैसे ही आप कोई सामान ऑर्डर करेंगे, तो तुरंत पेमेंट प्रोसेस शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इससे Digital Payment के कई बड़े खिलाडियों को फायदा होगा लेकिन छोटे यूपीआई ऐप्स का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-अगर खो गया है आपका Smartphone तो अब घबराने की जरूरत नहीं, बस करें ये काम मिल जाएगा फोन