Tata Motors की कारें लंबे समय से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं और कंपनी ने अपग्रेडेशन के साथ ही सुरक्षा मानकों पर खरा उतर कर ग्राहकों का भरोसा बनाए रखा है। इसकी गाड़ियों की बुकिंग शुरू होते ही हजारों यूनिट्स मिनटों में बुक हो जाते हैं। अगर आप भी Tata Motors की न्यू लॉन्च होने वाली गाड़ियां का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Tata Motors की कौन सी गाड़ियां मार्केट में दस्तक देने वाली हैं।

ये धमाकेदार SUV करने वाली है वापसी

Tata आने वाली गाड़ियों में टाटा सिएरा और टाटा सिएरा ईवी शामिल है। कहा जा रहा है कि इसे November 2025 तक घरेलू बाजार में उतारा जा सकता है। कहा जा रहा है कि वापसी करने वाली यह एसयूवी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। सिएरा ईवी में 60 से 80kwh की क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है और यह 500 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देने में सक्षम होगी।

इलेक्ट्रिक अवतार में आएंगी ये धमाकेदार गाड़ियां

Tata Motors मार्केट में धमाल मचा रही अपनी टाटा हैरियर और टाटा सफारी को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है। टाटा हैरियर ईवी को इसी साल के अंत तक, जबकि टाटा सफारी ईवी को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

इन गाड़ियां का आएगा Facelift Version

Tata अपनी शानदार गाड़ियां टाटा अल्ट्रोल और टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोल फेसलिफ्ट 21 मई को लॉन्च होने जा रहा है और इसकी कीमत 7 लाख रूपए से लेकर 11.5 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक हो सकती है। इसके अलावा आटा पंच फेसलिफ्ट 6 एयरबैग के साथ आने वाली है। इसे पहले की तरह ही पेट्रोल और सीएनजी दोनों Varient में पेश किया जाएगा।

Tata Motors प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है Launch

Tata एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार अविन्या को लॉन्च करने की तैयारी मे है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी कीमत 30 लाख रूपए से अधिक हो सकती है और यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान को तबाह करने वाले SkyStriker Drone का जानिए अडानी से क्या है कनेक्शन