इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बढ़ती डिमांड के बीच Tata Motors ने Tata Harrier EV के प्रोडक्शन स्पेक को प्रदर्शित किया है। शोकेस होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही Harrier EV मार्केट में launch हो सकती है। हालांकि, यह देखने में अपने ICE Model जैसी ही दिखती है लेकिन इसमें Tata Motors ने कई दमदार फीचर्स ऐड किए हैं। इस आर्टिकल में हम Harrier EV के फीचर्स और उसके अनुमानित प्राइस को लेकर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखेगी Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स ने Harrier EV को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसकी Design में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए हैं। फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल देने के साथ ही बंपर की Design बदली गई है।
कनेक्टेड LED DRLs और LED हेडलाइट्स पहले जैसी ही दिखेंगी। Harrier EV में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और दरवाजों पर EV Badge दिया गया है। रियर को देखें तो पीछे की तरह LED हेडलाइट्स दी गई है। हालांकि, इसके Interior में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन इसे काफी प्रीमियम टच दिया गया है।
Tata Harrier EV में मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Tata Harrier EV में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Panoramic Sunroof, पावर फ्रंट सीट्स, मल्टी कलर एम्बिएंट और 10 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इसमें 7 Airbag, ABS, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटिरिंग सिस्टम के साथ ही ADAS फीसर्च से Harrier EV को लैस किया गया है।
इसमें समन मोड मिल सकता है, जिससे आप कार को कीफॉब से आगे और पीछे मूव कर सकते हैं। इसमें EV स्पेसिफिक फीचर भी मिलेगा, जो व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू चार्ज भी दिया गया है।
प्राइस
इसकी कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रूपए ex-showroom हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV9e और BYD Atto 3 जैसी ईवी व्हीकल्स से होने वाला है।
यह भी पढे़ंः-Electric Cars Sale Down in February : Electric Cars की फरवरी 2025 में इतनी घट गई बिक्री