Tata Motors एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो मारूति सुजुकी कंपनी को जोरदार टक्कर देगी। Tata Curvv CNG SUV जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली है। कहा जा रहा है कि ये देखने में सबसे अट्रैक्टिव कार होने वाली है। हाल ही में पुणे शहर में इसे टेस्टिंग के दौरान Spot किया गया है। आइए डालते हैं इसको लेकर जताई जा रही अनुमानित डिटेल्स पर एक नजर।
Upcoming Tata Curvv CNG SUV: सामने नहीं आई है कोई Detial
Tata Curvv CNG SUV को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफीशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस अपकमिंग SUV पर चुपचाप काम कर रहा है और इसे किसी त्यौहार के समय में लॉन्च किया जा सकता है।
अलग डिजाइन से लगा अनुमान
Testing के दौरान स्पॉट किए गए Tata Curvv CNG SUV की चर्चा सबसे ज्यादा इसलिए हो रही है क्योंकि इसकी डिजाइन बिल्कुल अलग है। कहा जा रहा है कि यह SUV अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कार होगी, जो टर्बो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और जल्द ही CNG में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि अभी तक मार्केट में केवल मारूति सुजुकी की ग्रैंड विटारा ही ऐसी कार है, जो कि पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी में आती है।
मिल सकता है ट्विन सिलेंडर टैंक
Tata Curvv CNG SUV को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने क्लास में पहली ऐसी कार होने का तमगा हासिल कर सकती है, जिसमें ट्विन सिलेंडर टैंक कंपनी पेश करेगी। इस SUV से नेक्सॉन सीएनजी के बराबर ही आउटपुट की उम्मीद जाहिर की जा रही है। इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 3 सिलेंडर इंजन से पावर मिलेगी, जो कि 99 बीएचपी और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें Tata Motors 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दे सकती है।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Tata Motors की अपकमिंग Curvv CNG SUV का मुकाबला मारूजि सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इसके पेश होने के बाद ही अधिकतर चीजें कन्फर्म हो पाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-Honda Company की इन गाड़ियों पर मिल रही 70,000 तक की छूट, Luxury Features के लिए हैं मशहूर