भारत में SUVs की मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है और ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इसकी डिमांड में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस SUVs पर अधिक है।
Upcoming SUVs in India की बात करें तो आने वाले 12 महीनों में देश की नामचीन कंपनियां कई नए एसयूवी मॉडल्स को बाजार में उतारने वाली हैं। इसको लेकर मारूति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ी तैयारी की है। हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में डिटेल बताने वाले हैं।
मारूति सुजुकी लाने वाली है ये धमाकेदार एसयूवीज
Upcoming SUVs in India में सबसे पहले बात करते हैं मारूति सुजुकी कंपनी की। कंपनी की योजना मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा के ठीक नीचे एक नई 5 Seater SUV को लॉन्च करने की है। कहा जा रहा है कि ग्रैंड विटारा से थोड़ी लंबी हो सकती है और 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन इसमें दिया जा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को भी आने वाले महीनों में कंपनी लॉन्च कर सकती है।
Upcoming SUVs in India: हुंडई वेन्यू

Upcoming SUVs in India में हुंडई वेन्यू का सेकेंड जेनरेशन मॉडल आने वाला है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है, ऐसे में कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी एक्सटीरियर और इंटीरियर में मॉडर्न फीचर्स को ऐडऑन करने वाली है।
4 गाड़ियां लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स
Upcoming SUVs in India में टाटा मोटर्स 4 एसयूवीज लाने वाली है। वर्तमान फाइनेंशियल ईयर के अंत तक कंपनी टाटा हैरियर और टाटा सफारी के नए मॉडल को उतार सकती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा टाटा सिएरा आईसीई और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।
महिंद्रा लाएगी ये धांसू गाड़ियां
महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV700 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके डिजाइन में बदलाव के साथ इंटीरियर में कई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी और एक्सईवी 7ई पर भी कंपनी काम कर रही है। कंपनी 3 डोर थार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-Vivo T4 Lite 5G भारत में लॉन्च : 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बजट में मिल रहा धमाका!