भारत में तेजी से बढ़ रही SUVs की मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस धमाकेदार SUVs को बाजार में उतारने पर है। अगर आप भी एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा। Toyota और Maruti Suzuki जल्द ही बाजार में तीन नई धमाकेदार एसयूवीज को लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इन्हें कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। आइए आपको बताते हैं Upcoming SUVs in India के बारे में पूरी डिटेल।
मारुति ई-विटारा

Upcoming SUVs in India में मारुति सुजुकी ई-विटारा शामिल है और यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें दो बैटरी पैक दे सकती है, जो कि स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड रेंज के लिए होंगे। यह एसयूवी फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज देने में सक्षम होने वाली है। इसका लुक काफी प्रीमियम होने वाला है और इसमें Level-2 ADAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
Upcoming SUVs in India: मारुति एस्कुडो

Upcoming SUVs in India में यह भी शामिल है। इसे कई बार सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन महीनों में कंपनी इसे मार्केट में उतार सकती है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कहा जा रहा है कि यह माइलेज के मामले में काफी दमदार होने वाला है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी
टोयोटा कंपनी Upcoming SUVs in India में टोयोटो अर्बन क्रूजर बीईवी को पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के साथ प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी शेयर करेगी। इसे कंपनी भारत के 2025 ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित भी कर चुकी है। अनुमान जताया जा रहा है कि यह एसयूवी एक बार चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक की Range देने में सक्षम होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।