Upcoming Smartphones : अगर आप भी स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो मार्च महीने में Indian Market में Nothing, IQOO, Vivo, Poco और Samsung अपने दमदार फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आपका बजट 10,000 भी है तो भी आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ फोन मिल सकता है। इस महीने आपको फोन के कई विकल्प मिलने वाले हैं। आपको हम इस आर्टिकल में अलग-अलग कंपनियों द्वारा लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Samsung लॉन्च करेगी तीन Smartphone

भारत में सबसे ज्यादा Smartphone की बिक्री करने वाली Samsung मार्च महीने में मार्केट में तीन फोन लॉन्च करने वाली है। 2 मार्च को गैलेक्सी A सीरीज के तीन फोन लॉन्च किए जाएंगे। ये फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकते हैं। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A36, गैलेक्सी A56 के साथ गैलेक्सी A26 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने तैयारी में है।

Upcoming Smartphones : POCO M7 5G

कैमरे के मामले में काफी दमदार माने जाने वाली Xiaomi के सब ब्रांड POCO भी मार्च महीने की 3 तारीख को मार्केट में POCO M7 5G Smartphone को उतारने जा रही है। कंपनी का दावा है कि इस Smartphone की कीमत 10,000 से भी कम होगी। इसमें आपको 12GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन 4 Gen2 प्रोसेसर मिल सकता है।

Upcoming Smartphones : Nothing Phone 3A Series

Nothing कंपनी ने 4 मार्च को अपने Smartphone की सीरीज लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी Nothing Phone 3A और Nothing Phone 3A Pro मॉडल को लॉन्च करेगी। इसके टीजर से यह जानकारी सामने आई थी कि इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई दमदार फीचर्स Upgrade किए जाएंगे। Nothing Phone 3A Pro में 50 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Upcoming Smartphones : iQOO Neo 10R 5G

अगर आप मिड रेंज में Smartphone तलाश रहे हैं तो आईक्यू आपके लिए बेहतर फोन लॉन्च करने वाली है। 11 मार्च को मार्केट में iQOO Neo 10R 5G Smartphone आने वाला है और यह फोन आपको Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो 50 मेगापिक्सल (MP) वाले इस फोन के लिए आपको 30,000 रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। इसमें आपको 6.78 इंच की OLED स्क्रीन के साथ दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 9s Gen3 मिलने वाला है।

Upcoming Smartphones : Vivo T4x 5G

वीवो मार्च महीने में Vivo T4x 5G Smartphone को मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नही हुई है। इसमें आपको 6.72 इंच FHD+ IPS LCD एलसीडी डिस्प्ले, 6,500mAH की बैट्री, डुअल कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Alexa + Launch: AI कैपेबिलिटीज के साथ होगा और भी अधिक स्मार्ट, ये यूजर्स कर पाएंगे Free इस्तेमाल