Upcoming Smartphones in India : Indian Market में अगले हफ्ते (22-28 फरवरी) में कई दमदार फोन Launch होने वाले हैं। Samsung के साथ Vivo ने भी इसको लेकर बड़ी तैयारी की है और दोनों करीब 4 Smartphones को मार्केट में उतारने वाली हैं। भारत में स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बूम कर रहा है और मोबाइल कंपनियां भी बाजार में नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते मार्केट में आने वाले दमदार Smartphones की डिटेल्स।
Upcoming Smartphones in India : Samsung Galaxy A56 5G
इंडियन मार्केट में सैमसंग के फोन्स काफी बिकते हैं और यूजर्स इस पर काफी भरोसा भी करते हैं। Samsung Galaxy A56 5G फोन को कंपनी Exynos 1580 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन में Android15 के साथ वनयूआई 7 मिलने की उम्मीद भी है। स्टोरेज की बात करें तो यह 12GB RAM के साथ पेश हो सकता है, जिसकी स्टोरेज वेरिएंट 256GB हो सकती है। अगर बेस वेरिएंट की बात करें तो 8GB रैम के साथ 128GB हो सकती है।
Upcoming Smartphones in India : Samsung Galaxy A36 5G
सैमसंग कंपनी दूसरे फोन Samsung Galaxy A36 5G को भी इसी हफ्ते इंडिया में लॉन्च कर सकती है। जो खबरें लीक हुई हैं, उसके मुताबिक यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह भी लेटेस्ट Android15 पर बेस्ड होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी 12GB रैम के साथ आ सकता है।
Upcoming Smartphones in India : Samsung Galaxy A26 5G
सैमसंग ‘A’ सीरीज के एक और फोन Samsung Galaxy A26 5G को भी मार्केट में इसी हफ्ते उतार सकती है। इसमें 5,000 mAH की बैट्री 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। प्रोसेसर Exynos 2400e हो सकता है और इसे मार्केट में 128 GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 6.64 इंच या 6.7 का Display मिल सकता है।
Upcoming Smartphones in India : Vivo T4x 5G
इंडियन मार्केट में वीवो कंपनी का Vivo T4x 5G फोन हफ्ते के अंत में आ सकता है। इसके फीचर्स पर गौर करें तो यह डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकती है। इसमें 6,500 mAH की दमदार बैट्री ऑफर की जा सकती है। इसके अलावा 6.68 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले भी ग्राहकों को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-ग्लोबली लॉन्च हुआ Oppo Find N5, AI फीचर्स से लैस है दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन