Upcoming Smartphones in India : अगर आप होली त्यौहार में व्यस्तता के चलते नया Smartphone नहीं खरीद पाए हैं तो चिंता करने की कोई बात नही हैं। इस हफ्ते (17-23 मार्च तक) इंडियन मार्केट में कई दमदार Smartphones की एंट्री होने वाली है। Realme और OPPO जैसी कंपनियां 15-30 हजार के बजट में काफी दमदार फोन्स को मार्केट में उतारने वाली हैं। हम इस आर्टिकल में आपको Upcoming Smartphones की खूबियों और उनके लॉन्चिंग डेट के बारे में सारी डिटेल बताने वाले हैं।

Upcoming Smartphones in India : Realme P3 5G स्मार्टफोन

चाइनीज कंपनी Realme 19 मार्च को इंडियन मार्केट में realme P3 5G स्मार्टफोन को उतारने वाली है। सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी स्नैपड्रैगन 6 Gen4 चिपसेट पर लॉन्च करेगी, जो कि भारत में इस चिपसेट के साथ एंट्री करने वाला पहला फोन होगा। 6,000mAH की बैटरी के साथ 45 वॉट का फास्ट चाजिंग सपोर्ट इस फोन में मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें AMOLED Asports मिलेगा, जो कि 120hz रिफ्रेश रेट और 200nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट रकता है। realme P3 5G स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा।

Upcoming Smartphones in India : Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन

Realme P3 Ultra 5G

रियलमी कंपनी का Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 Ultra प्रोसेसर मिलेगा। 19 मार्च को ही मार्केट में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन GT Boost टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। इसमें 6,000mAH की तगड़ी बैटरी 80 वॉट की AI बाईपास चार्जिंग तकनीक भी कंपनी ऑफर कर रही है। Heavy Gaming के दौरान Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए 6050 mm2 वीसी कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Upcoming Smartphones in India : OPPO F29 5G स्मार्टफोन

OPPO F29 5G

यह इंडियन मार्केट में 20 March को लॉन्च होगा। लीक्स की मानें तो OPPO F29 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 3ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB व 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8GB RAM ऑफर किया जा सकता है। 6,500mAH की बड़ी बैटरी के साथ 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कैमरे को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का ट्रिपल रियर कैमरा कंपनी ऑफर करने वाली है।

Upcoming Smartphones in India : OPPO F29 Pro 5G स्मार्टफोन

OPPO F29 Pro 5G

ओप्पो कंपनी इसे भी 20 March को ही लॉन्च करेगी। कंपनी को इसको लेकर दावा है कि OPPO F29 Pro 5G स्मार्टफोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रह सकती है यानी यह 360 डिग्री आर्मर बॉडी से लैस होगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। स्टोरेज में 8GB RAM और 12GB RAM मिल सकता है। 6,000mAH की जंबो बैटरी 80 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Oppo phone: 25 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में मिलेगा अंडरवॉटर फोटोग्राफी का मजा