दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही बाजार में ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे Samsung Galaxy Z Trifold नाम दे सकती है। इस बीच One UI 8 इंटरनल बीटा कोड के नए एपीके टीयरडाउन ने इसके प्रोसेसर को लेकर हिंट दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें धांसू प्रोसेसर दे सकती है, जो कि यूसर्ज को नए एक्सपीरियंस का अहसास कराएगा।
किया गया Spot
Upcoming Samsung Galaxy Z Trifold में दिए जाने वाले प्रोसेसर को लेकर वनयूआई 8 में एक कोड स्ट्रिंग ‘siop_q7mq_sm8750’ स्पॉट किया गया, जिससे इसकी अहम डिटेल्स सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी एसएम8750 स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को रेफर करता है। यह बताता है कि कंपनी इसे अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट कंपनी की प्रीमियम ऑफरिंग्स में भी मिलता है।
ये हो सकती हैं Specifications
Upcoming Samsung Galaxy Z Trifold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो पहले कहा जा रहा था कि कंपनी इसे गैलेक्सी जी फोल्ड के नाम से पेश कर सकती है। हालांकि, यह बात सही नहीं निकली।
कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में 9.96 इंच की डिस्प्ले दे सकती है, जो कि यूजर्स को टैबलेट जैसा व्यूइंग एक्सपीरियंस देने वाला होगा। इसमें फोल्डेड स्टेट में 6.54 इंच की स्क्रीन ऑफर की जा सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में Galaxy Z Fold 7 की तरह ही कैमरा स्पेसिफिकेशन देने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक
Samsung Galaxy Z Trifold : डिजाइन
कहा जा रहा कि इसकी डिजाइन जी-टाइप होने वाली है और यह इनवर्ड फोल्डिंग हिंजेस के साथ आएगा। इसमें कंपनी सिलिकॉमन कार्बन बैटरी पेश कर सकती है और यह एंड्रॉयड 16 के साथ सैमसंग की वनयूआई 8 स्किन के साथ शिप हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस हैंडसेट को साउथ कोरिया और चाइना तक ही लिमिटेड करेगी क्योंकि इसकी सिर्फ 3,000 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन अभी किया जा रहा है। लॉन्चिंग को लेकर खबर आई है कि कंपनी इसे Year 2025 के अंत तक बाजार में लॉन्च कर सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।